रायपुर : छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है. खैरागढ़ की सीट जेसीसीजे विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हुई है. खैरागढ़ में उप चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस में प्रत्याशी के चयन और तैयारियों को लेकर मंथन का दौर जारी है. हालांकि खैरागढ़ विधानसभा की सीट पर कांग्रेस का दबदबा शुरू से रहा है. बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 291 मतदान केंद्र है. इसके तहत 2 लाख 11 हजार मतदाता यहां वोट करते हैं. बीजेपी खैरागढ़ सीट को जीतकर भाजपा मिशन 2023 का शंखनाद करने की फिराक में है. वहीं 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर लगातार प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी प्रदेश में दौरा कर रही है.
यह भी पढ़ें: Khairagarh by election 2022 : खैरागढ़ उपचुनाव में जोगी कांग्रेस ने किए जीत के दावे
भाजपा कांग्रेस ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कसी कमर
2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनने के बाद बीते 3 सालों में प्रदेश के 3 जिलों दंतेवाड़ा, चित्रकूट और मरवाही में उपचुनाव हुए हैं. इन तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई और विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 67 से 70 तक पहुंच गई है. अब इस संख्या को 71 करने के लिए कांग्रेस हर मुमकिन कोशिश कर रही है. वही खैरागढ़ में 2008 से 2013 तक भाजपा के कोमल जंघेल विधायक थे. भाजपा भी दावा कर रही है कि हम एकजुट होकर मेहनत करेंगे तो नतीजे हमारे पक्ष में जरूर आएंगे.
अब तक खैरागढ़ विधानसभा चुनाव की गणित
साल 2018 में खैरागढ़ चुनाव में जनता कांग्रेस के देवव्रत सिंह भाजपा के कोमल जंघेल को करीब 870 वोटों से मात दी थी. 2013 के खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस के गैरवार ने जीत हासिल की थी. 2008 में खैरागढ़ की सीट भाजपा के पास थी. भाजपा के कोमल जंघेल ने 2008 में खैरागढ़ विधानसभा में हुआ चुनाव जीता था. वहीं 2003 में कांग्रेस के देवव्रत सिंह ने खैरागढ़ में चुनाव जीता था.
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 12 अप्रैल को, 16 को होगी मतगणना
खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है. 24 तारीख को नामांकन और 28 को नाम वापसी है. 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को परिणाम आएगा. खैरागढ़ का पुराना परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहा है और पिछले चुनाव में भी हम सिर्फ 870 वोट से हारे थे. 2 साल पहले नगरीय निकाय चुनाव में हमने वहां नगर पंचायतों में बढ़त बनाई. अभी भी प्रदेशों में जो उपचुनाव हुए हैं, उसमें हम बेहतर स्थिति में हैं. मुझे लगता है कि खैरागढ़ उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए एक पॉजिटिव संकेत लेकर आया हैं. भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा बहुत जल्द हो जाएगी. उसके बाद हम अपनी कार्यक्रम को तेजी से बढ़ाएंगे. आंतरिक तैयारी अभी चल रही है.
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार का शासन चल रहा है. इनके शासनकाल से जनमानस में एक आक्रोश है. मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की थी, वह आज तक पूरी नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि खैरागढ़ को हम एक जिला घोषित करेंगे. लेकिन जिला घोषित नहीं हुआ. केवल लालच देकर वोट बटोरने का काम हुआ है. लोगों में आक्रोश है कि क्षेत्र में कोई डेवलपमेंट का काम नहीं हो रहा है. मैं कह सकता हूं कि यह 'भूपेश बघेल की सरकार की ताबूत पर आखिरी कील साबित होगा.' यहां से हमारी 2023 की राह प्रारंभ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: भाजपा चुनाव समिति की बैठक में खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर 10 नामों पर चर्चा, जानिये किनके नाम हैं शामिल
जनता कांग्रेस सरकार ने इतने सालों में क्या किया
वह संपूर्ण वादे 2023 के समय जो कांग्रेस ने जनता से किये थे, किसानों की कर्जा माफी, बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी, धान खरीदी में भेदभाव, लॉ एंड ऑर्डर की समस्या ऐसे बहुत सारे फेलियर को लेकर हम जनता के पास जाएंगे और जनता भूपेश बघेल की सरकार से पूछेगी कि आप लोगों ने इन 4 सालों में क्या किया.
कांग्रेस के नीति सिद्धांतों के आधार पर खैरागढ़ में कांग्रेस जीतकर लहराएगी परचम
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है. कांग्रेस चुनाव की रणनीति बना चुकी है. बहुत जल्द खैरागढ़ के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के कामों के दम पर, कांग्रेस के नीति और सिद्धांतों के आधार पर खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत का परचम लहराएगी. भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद से 3 विधानसभा के उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में जनता ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा किया है. मुख्यमंत्री के कामों पर जनता ने मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कराएगी.