रायपुर: शुक्रवार शाम से ही राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में शीतलहर बढ़ सकती है.
तापमान में गिरावट के आसार
बादल-बारिश के बाद उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवा से राजधानी समेत पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है. रायपुर संभाग के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तरी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और सरगुजा संभाग में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है. दिसंबर माह में दूसरी बार ठंड ने अपना असर दिखाया है और अगले दो दिनों तक तापमान में लगातार गिरावट के आसार हैं.
गुजरात में बने ऊपरी हवा के चक्रवात का असर
गुजरात में बने ऊपरी हवा के चक्रवात का असर शुक्रवार से देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के बाद हल्की बारिश की स्थिति बनी और शुक्रवार को मौसम खुलने के बाद प्रदेश में उत्तर दिशा से शुष्क और ठंडी हवा का प्रवेश हुआ. दिन में ही ठंड ने अपना असर दिखाया है.
राजधानी के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो शनिवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया है. 3 दिनों की तुलना में न्यूनतम तापमान में 9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. राजधानी के पिछले 10 सालों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो 1 से 2 डिग्री की कमी और बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
लोग हो रहे परेशान
वहीं प्रदेश के सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अंबिकापुर में आज 3.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जोकि न्यूनतम तापमान से काफी नीचे चला गया है. वहीं इस तरह एकाएक बढ़े ठंड को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड की वजह से लोगों को साल स्वेटर और कंबल का सहारा लेना पड़ रहा है.
पढ़े: जशपुरिया ठंड पूरे शबाब पर, क्षेत्र में बिछी बर्फ की चादर
ठंड से बचने के लिए लोग अलाव भी जला रहे हैं. ठंड की वजह से मजदूरी करने वालों का काम भी प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि 31 दिसंबर को फिर एक बार बादल छाए रहेंगे और नए साल में 1 और 2 जनवरी को फिर से एक बार प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. एक दो स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं.