रायपुर: आज स्वतंत्रता दिवस है. देश आजादी के महापर्व के जश्न में डूबा है. रायपुर जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे. प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद सूबे के मुखिया जनता को संबोधित करेंगे.
दुर्ग जिले में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, बिलासपुर में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, जांजगीर-चांपा में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, रायगढ़ में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ध्वजारोहण करेंगे.
- राजनांदगांव में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, कबीरधाम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया मुख्य अतिथि होंगी.
- कोरबा में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, धमतरी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा मुख्य अतिथि होंगे.
- सरगुजा में नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, जशपुर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि होंगे.
- बलरामपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कांकेर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार जिले के मुख्य अतिथि होंगे.