रायपुर: चुनाव नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ में भाजपा सक्रिय हो गई है. भाजपा विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रही हैं. भाजपा नेताओं की इस कवायद को कांग्रेस टिकट दौड़ के रूप में देख रही है. राजनीति के जानकार भी इसे टिकट दौड़ के लिए संकेत मान रहे हैं. इस दौड़ में पूर्व मंत्री राजेश मूणत, केदार कश्यप सहित कई अन्य पूर्व मंत्री विधायक नेता शामिल हैं. जबकि भाजपा जनता के मुद्दों को लेकर जनता के साथ खड़े होने का दावा कर रही है.
"टिकट बचाने की कवायद में लगे हैं भाजपा नेता": भाजपा के आंदोलन और टिकट दौड़ को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कि "भाजपा के सारे बड़े नेता और जो 14 बच्चे थे, उनको पहले ही कह दिया गया था कि तुम्हें टिकट मिलने वाली नहीं है. अपने किसी दूसरे को देख लें. यहां दूसरों को टिकट मिलेगी, क्योंकि लोकसभा में सब का टिकट काटकर देख लिए. अभी गुजरात में सब का टिकट काट दिए. विधानसभा में सबकी टिकट कटने वाली है. तो कैसे अपने आप को बचाएं, इस कवायद में लगे हुए हैं."
"आधे जेल में और आधे बेल में हैं कांग्रेस नेता": सीएम बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि "क्या कांग्रेस अब हमारी टिकट बांटेगी. वह अपनी पार्टी की चिंता कर ले. आधे जेल में और आधे बेल में है. उनकी चिंता कांग्रेस करें, भाजपा वाले खुश हैं, मस्त हैं, संघर्ष करते हुए आए हैं.आपको जुम्मे जुम्मे 4 साल हुए हैं मुख्यमंत्री बने हुए, लंबा चौड़ा स्टांप ड्यूटी लिखा कर के नहीं आए हो."
यह भी पढ़ें: PM Modi in Varanasi : गंगा विलास क्रूज को दिखायी हरी झंडी, टेंट सिटी का उद्घाटन किया
"भाजपा में नए चेहरों को टिकट देना होगा फायदेमंद": राजनीति के जानकार एवं वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी का कहना है कि "जो पिछले 15 साल तक सत्ता में रहे, वे सत्ता जाने के बाद क्या शांत बैठ गए थे. अब टिकट की आस में टिकट दौड़ में यह नेता शामिल हुए हैं. जब चुनाव आता है तभी के लोग सक्रिय होते हैं, यह सवाल उठने लगे हैं. जहां एक ओर पुराने विधायकों ने अपने क्षेत्र में मानो रुमाल रख दिया है कि वह सीट उनकी है. वहां नए युवा वर्ग को उभरने का मौका नहीं दिया जाता."
छत्तीसगढ़ में भाजपा करेगी गुजरात मॉडस का प्रयोग: गुजरात वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी का कहना है कि "ऐसे में पार्टी आने वाले समय में गुजरात में जिस तरह से पुराने मंत्रियों और विधायकों की टिकट पार्टी ने काट दी थी. यहां भी उनकी टिकिट कटते हुए नए लोगों को मौका देगी. टिकट वितरण को लेकर यदि लोगों की राय मानी जाए, तो पार्टी में नए चेहरों को टिकट देना फायदेमंद होगा. क्योंकि पिछली बार चुनाव में हार की वजह वही पुराने मंत्री विधायक के चेहरे थे. उससे ही जनता की नाराजगी थी."