ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट को CM भूपेश बघेल ने किया रि-ट्वीट - कोरोना वायरस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एक वीडियो ट्वीट कर उसकी प्रशंसा की है. केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट को छत्तीसगढ़ के सीएम ने रि-ट्वीट किया है.

CM Bhupesh re-tweeted Harshvardhan's tweet
सीएम बघेल ने किया रि-ट्वीट
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 1:58 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के ट्वीट को रि-ट्वीट किया है. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने एक वीडियो ट्वीट कर उसकी प्रशंसा की है. इस वीडियो में दो नर्सेंज 3 महीने की नवजात बच्ची को दूध पिला रही हैं.

  • अद्भुत ! इस मासूम की माँ #CoronaPositive है।इंसानियत को जिंदा रखते हुए @aiims_rpr की ये दो #nurse अपनी गोदी में एक माँ की भाँति इस बच्ची की देखभाल कर रही हैं,उसे दूध पिला रही हैं।
    देश भर के #nursingstaff #medicalstaff को #Salute

    राष्ट्र सेवा सर्वोपरि !#salutecoronawarriors pic.twitter.com/Wmviy6mcBt

    — Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो को सीएम भूपेश बघेल ने रि-ट्वीट किया है.

रायपुर के AIIMS अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नर्सेज़ बच्ची को दूध पिला रही हैं. बच्ची को दूध पिलाती नर्स की इस मार्मिक तस्‍वीर को देख किसी का भी दिल पिघल जाए. इसी वीडियो को केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इसकी प्रशंसा की है, जिसे सीएम भूपेश बघेल ने रि-ट्वीट किया है.

नर्सेज़ की सराहनीय पहल

दरअसल, कोरोना के संक्रमण के कारण एक महिला को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था. इस महिला की दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं, लेकिन संक्रमित होने के कारण महिला अपने बच्चों को न छू पा रही थी और न ही दूध पिला पा रही थी, ऐसे में एम्स प्रबंधन सामने आया.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के ट्वीट को रि-ट्वीट किया है. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने एक वीडियो ट्वीट कर उसकी प्रशंसा की है. इस वीडियो में दो नर्सेंज 3 महीने की नवजात बच्ची को दूध पिला रही हैं.

  • अद्भुत ! इस मासूम की माँ #CoronaPositive है।इंसानियत को जिंदा रखते हुए @aiims_rpr की ये दो #nurse अपनी गोदी में एक माँ की भाँति इस बच्ची की देखभाल कर रही हैं,उसे दूध पिला रही हैं।
    देश भर के #nursingstaff #medicalstaff को #Salute

    राष्ट्र सेवा सर्वोपरि !#salutecoronawarriors pic.twitter.com/Wmviy6mcBt

    — Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो को सीएम भूपेश बघेल ने रि-ट्वीट किया है.

रायपुर के AIIMS अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नर्सेज़ बच्ची को दूध पिला रही हैं. बच्ची को दूध पिलाती नर्स की इस मार्मिक तस्‍वीर को देख किसी का भी दिल पिघल जाए. इसी वीडियो को केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इसकी प्रशंसा की है, जिसे सीएम भूपेश बघेल ने रि-ट्वीट किया है.

नर्सेज़ की सराहनीय पहल

दरअसल, कोरोना के संक्रमण के कारण एक महिला को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था. इस महिला की दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं, लेकिन संक्रमित होने के कारण महिला अपने बच्चों को न छू पा रही थी और न ही दूध पिला पा रही थी, ऐसे में एम्स प्रबंधन सामने आया.

Last Updated : Apr 16, 2020, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.