रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के ट्वीट को रि-ट्वीट किया है. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने एक वीडियो ट्वीट कर उसकी प्रशंसा की है. इस वीडियो में दो नर्सेंज 3 महीने की नवजात बच्ची को दूध पिला रही हैं.
-
अद्भुत ! इस मासूम की माँ #CoronaPositive है।इंसानियत को जिंदा रखते हुए @aiims_rpr की ये दो #nurse अपनी गोदी में एक माँ की भाँति इस बच्ची की देखभाल कर रही हैं,उसे दूध पिला रही हैं।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश भर के #nursingstaff #medicalstaff को #Salute
राष्ट्र सेवा सर्वोपरि !#salutecoronawarriors pic.twitter.com/Wmviy6mcBt
">अद्भुत ! इस मासूम की माँ #CoronaPositive है।इंसानियत को जिंदा रखते हुए @aiims_rpr की ये दो #nurse अपनी गोदी में एक माँ की भाँति इस बच्ची की देखभाल कर रही हैं,उसे दूध पिला रही हैं।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 15, 2020
देश भर के #nursingstaff #medicalstaff को #Salute
राष्ट्र सेवा सर्वोपरि !#salutecoronawarriors pic.twitter.com/Wmviy6mcBtअद्भुत ! इस मासूम की माँ #CoronaPositive है।इंसानियत को जिंदा रखते हुए @aiims_rpr की ये दो #nurse अपनी गोदी में एक माँ की भाँति इस बच्ची की देखभाल कर रही हैं,उसे दूध पिला रही हैं।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 15, 2020
देश भर के #nursingstaff #medicalstaff को #Salute
राष्ट्र सेवा सर्वोपरि !#salutecoronawarriors pic.twitter.com/Wmviy6mcBt
केंद्रीय मंत्री की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो को सीएम भूपेश बघेल ने रि-ट्वीट किया है.
रायपुर के AIIMS अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नर्सेज़ बच्ची को दूध पिला रही हैं. बच्ची को दूध पिलाती नर्स की इस मार्मिक तस्वीर को देख किसी का भी दिल पिघल जाए. इसी वीडियो को केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इसकी प्रशंसा की है, जिसे सीएम भूपेश बघेल ने रि-ट्वीट किया है.
नर्सेज़ की सराहनीय पहल
दरअसल, कोरोना के संक्रमण के कारण एक महिला को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था. इस महिला की दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं, लेकिन संक्रमित होने के कारण महिला अपने बच्चों को न छू पा रही थी और न ही दूध पिला पा रही थी, ऐसे में एम्स प्रबंधन सामने आया.