ETV Bharat / state

Ram Navami 2022: राम नवमी पर सीएम भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ में की पूजा - महंत रामसुंदर दास

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के ( Ram Navami 2022) दूधाधारी मठ में रामनवमी (CM Bhupesh Baghel worshiped at Dudhadhari Math) की पूजा अर्चना की. उन्होेंने मंदिर प्रांगण में स्थित राम पंचायन मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा.

Ram Navami 2022
दूधाधारी मठ में सीएम की पूजा
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 12:40 AM IST

रायपुर: पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में रामनवमी की ( Ram Navami 2022) धूम है. छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित दूधाधारी मठ (Ram Navami Puja at Dudhadhari Math) में भी राम नवमी का पर्व मनाया जाता है. यहां विशेष पूजा अर्चना की जाती है. रामनवमी के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. उन्होंने मन्दिर प्रांगण में स्थित श्री राम पंचायतन मंदिर में भी पूजा अर्चना की. यहां भगवान राम, माता सीता और अपने तीनों भाइयों के साथ विराजे हैं.

दूधाधारी मठ में सीएम की पूजा
श्री राम पंचायतन मंदिर में सीएम बघेल ने की पूजा: मुख्यमंत्री ने दूधाधारी मठ स्थित संकट मोचन हनुमान जी, बालाजी भगवान और राम पंचायतन मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं माता जानकी की पूजा अर्चना की. उन्होंने महंत राजेश्री बलभद्र दास जी की समाधि के भी दर्शन किए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूधाधारी मठ पहुंचने पर महंत रामसुंदर दास और पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामनवमी की सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

दूधाधारी मठ में भगवान राम की निशानियां: यहां मौजूद है रामसेतु का पत्थर, जो पानी में नहीं डूबता

राम वन गमन पथ पर सीएम ने की बात: राम वन गमन पथ के दूसरे चरण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राम वन गमन पथ भगवान राम की अनमोल निशानियां है. यहां भगवान राम ने अपने वनवास काल के दौरान सबसे ज्यादा समय छत्तीसगढ़ में गुजारा. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है. इस वजह से राम वनगमन पथ के 9 स्थानों का चयन किया गया है. जिसमें पिछले वर्ष चंदखुरी का लोकार्पण किया गया था. इस साल शिवरीनारायण में लोकार्पण किया गया है. इसके बाद आगे का कार्यक्रम होगा.

दूधाधारी मठ में इस अवसर पर गृह गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास. छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायपुर: पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में रामनवमी की ( Ram Navami 2022) धूम है. छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित दूधाधारी मठ (Ram Navami Puja at Dudhadhari Math) में भी राम नवमी का पर्व मनाया जाता है. यहां विशेष पूजा अर्चना की जाती है. रामनवमी के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. उन्होंने मन्दिर प्रांगण में स्थित श्री राम पंचायतन मंदिर में भी पूजा अर्चना की. यहां भगवान राम, माता सीता और अपने तीनों भाइयों के साथ विराजे हैं.

दूधाधारी मठ में सीएम की पूजा
श्री राम पंचायतन मंदिर में सीएम बघेल ने की पूजा: मुख्यमंत्री ने दूधाधारी मठ स्थित संकट मोचन हनुमान जी, बालाजी भगवान और राम पंचायतन मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं माता जानकी की पूजा अर्चना की. उन्होंने महंत राजेश्री बलभद्र दास जी की समाधि के भी दर्शन किए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूधाधारी मठ पहुंचने पर महंत रामसुंदर दास और पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामनवमी की सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

दूधाधारी मठ में भगवान राम की निशानियां: यहां मौजूद है रामसेतु का पत्थर, जो पानी में नहीं डूबता

राम वन गमन पथ पर सीएम ने की बात: राम वन गमन पथ के दूसरे चरण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राम वन गमन पथ भगवान राम की अनमोल निशानियां है. यहां भगवान राम ने अपने वनवास काल के दौरान सबसे ज्यादा समय छत्तीसगढ़ में गुजारा. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है. इस वजह से राम वनगमन पथ के 9 स्थानों का चयन किया गया है. जिसमें पिछले वर्ष चंदखुरी का लोकार्पण किया गया था. इस साल शिवरीनारायण में लोकार्पण किया गया है. इसके बाद आगे का कार्यक्रम होगा.

दूधाधारी मठ में इस अवसर पर गृह गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास. छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 11, 2022, 12:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.