ETV Bharat / state

दूसरों की जगह अपने लोगों पर ज्यादा भरोसा, इसलिए कभी नहीं करना पड़ा इंवेस्टर मीट: सीएम भूपेश बघेल - CII के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए

रायपुर में CII के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर पूर्ववर्ती बीजेपी पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि उद्योगों के लिए अधिग्रहण लोगों की सहमति से होना चाहिए, डंडे की जोर पर भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाना चाहिए.

CM Bhupesh Baghel targets BJP at CII program in Raipur
रायपुर में CII के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:33 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 9:21 AM IST

रायपुर: एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने इस बार उद्योगों को लेकर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि मुझे इन्वेस्टर मीट नहीं करना पड़ा, ग्लोबल इन्वेस्टर मीट नहीं करना पड़ा. किसी बड़े शहर में जाकर रोड शो नहीं करना पड़ा. सीएम ने कहा कि उन्हें दूसरों लोगों की जगह अपने लोगों पर ज्यादा विश्वास था, इसलिए आज 130 से ज्यादा एमओयू हुए, 40 हजार करोड़ का एमओयू हुआ है. यह बातें उन्होंने रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित सीआईआई के कार्यक्रम के दौरान कहा.

रायपुर में CII के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल

'उद्योगों के लिए अधिग्रहण लोगों की सहमति से होना चाहिए'

CM Bhupesh Baghel targets BJP at CII program in Raipur
रायपुर में CII का कार्यक्रम

बघेल ने कहा कि उद्योगों के लिए अधिग्रहण लोगों की सहमति से होना है. डंडे की जोर पर भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब टाटा के लिए 5 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी, उस दौरान 1 हफ्ते तक विधानसभा नहीं चला था और आज हमने 6 हजार गांव में गौठान के लिए लगभग 60 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित कर ली है लेकिन इस बीच कहीं भी कोई विवाद देखने को नहीं मिला.

पढ़ें: SPECIAL: आखिर क्यों छत्तीसगढ़ में अफसरों के लिए भिड़ गए वर्तमान और पूर्व सीएम ?

'MOU होने के बाद भी नहीं हो सका काम'

CM Bhupesh Baghel targets BJP at CII program in Raipur
रायपुर में CII का कार्यक्रम

पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर इन्वेस्टर मीट बुलाई थी, जिसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए. इस दौरान काफी संख्या में एमओयू हुए लेकिन बाद में एमओयू पर काम नहीं हो सका. जिस वजह से विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने तत्कालीन भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था.

रायपुर: एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने इस बार उद्योगों को लेकर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि मुझे इन्वेस्टर मीट नहीं करना पड़ा, ग्लोबल इन्वेस्टर मीट नहीं करना पड़ा. किसी बड़े शहर में जाकर रोड शो नहीं करना पड़ा. सीएम ने कहा कि उन्हें दूसरों लोगों की जगह अपने लोगों पर ज्यादा विश्वास था, इसलिए आज 130 से ज्यादा एमओयू हुए, 40 हजार करोड़ का एमओयू हुआ है. यह बातें उन्होंने रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित सीआईआई के कार्यक्रम के दौरान कहा.

रायपुर में CII के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल

'उद्योगों के लिए अधिग्रहण लोगों की सहमति से होना चाहिए'

CM Bhupesh Baghel targets BJP at CII program in Raipur
रायपुर में CII का कार्यक्रम

बघेल ने कहा कि उद्योगों के लिए अधिग्रहण लोगों की सहमति से होना है. डंडे की जोर पर भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब टाटा के लिए 5 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी, उस दौरान 1 हफ्ते तक विधानसभा नहीं चला था और आज हमने 6 हजार गांव में गौठान के लिए लगभग 60 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहित कर ली है लेकिन इस बीच कहीं भी कोई विवाद देखने को नहीं मिला.

पढ़ें: SPECIAL: आखिर क्यों छत्तीसगढ़ में अफसरों के लिए भिड़ गए वर्तमान और पूर्व सीएम ?

'MOU होने के बाद भी नहीं हो सका काम'

CM Bhupesh Baghel targets BJP at CII program in Raipur
रायपुर में CII का कार्यक्रम

पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर इन्वेस्टर मीट बुलाई थी, जिसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए. इस दौरान काफी संख्या में एमओयू हुए लेकिन बाद में एमओयू पर काम नहीं हो सका. जिस वजह से विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने तत्कालीन भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था.

Last Updated : Dec 20, 2020, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.