ETV Bharat / state

Familyism In Politics: परिवारवाद पर बीजेपी को सीएम भूपेश की खरी खरी - BJP on Familyism In Politics

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने परिवारवाद को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है.इस दौरान सीएम भूपेश बघेल कई उदाहरण देकर विरोधियों को जवाब दिया. CM Bhupesh Baghel target BJP

Familyism In Politics
परिवारवाद पर बीजेपी को सीएम भूपेश की खरी खरी
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 3:11 PM IST

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर परिवारवाद और बजरंगबली को लेकर निशाना साधा है. बीजेपी के कांग्रेस पार्टी को मां बेटी के पार्टी कहने पर सीएम भूपेश ने जवाब दिया है. सीएम भूपेश ने कहा है कि" सिर्फ कांग्रेस में ही परिवार के लोग शामिल नहीं है.बल्कि बीजेपी में भी इस तरह के कई मामले हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जिस प्रदेश से आते हैं.वहां पिता और बेटे दोनों मंत्री थे.राजनाथ सिंह का बेटा विधायक है या नहीं,अमित शाह का बेटा बीसीसीआई में है कि नहीं,स्वर्गीय बलिराम कश्यप का एक बेटा सांसद और एक मंत्री था. रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते उनका बेटा सांसद था.इसलिए किसी पर उंगली उठाने से पहले सोचना चाहिए कि खुद की पार्टी में क्या चल रहा है."

बजरंगबली हमारे और बजरंग दल उनके साथ : बजरंगबली को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''बजरंग बली हमारे साथ हैं जबकि बजरंग दल उनके साथ.लिहाजा कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बजरंगबली का आशीर्वाद कांग्रेस को मिला और बजरंगबली का गदा उनको पड़ा." वहीं किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी के मामले पर सीएम भूपेश ने इसे केंद्र सरकार की योजना बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. सीएम के मुताबिक केंद्र सरकार ने जिस तरह से डायरेक्शन दिया.उसी तरह से किसानों को पैसा बांटा गया है.अब इसमें यदि गड़बड़ी हुई है तो जांच का निर्णय केंद्र को लेना है.

  • भाजपा के नेताओं की प्रैक्टिस और ट्रेनिंग सिर्फ झूठ बोलने की है।

    उनको लगता है कि एक झूठ को 100 बार बोलने से जनता उसे सच मान लेगी।

    हिमाचल और कर्नाटक का सबक अभी समझ नहीं आया उनको। pic.twitter.com/yrCOV29ibU

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकारी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की चुनौती
भीषण गर्मी के बाद भी चुनाव के लिए सक्रिय हुए नेता
संभागीय सम्मेलन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भर रही है जोश

चुनाव के बाद से ही कांग्रेस चुनाव में जुटी : वहीं चुनाव की तैयारियों पर भी सीएम भूपेश ने अपनी बात रखी.सीएम के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद से ही चुनाव की तैयारी में जुट गई थी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच रहे और सामाजिक संगठनों समेत आम जनता के बीच रहे.सीएम ने इस दौरान अपने विधानसभा से लेकर संभाग स्तरीय के दौरों का जिक्र किया.

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर परिवारवाद और बजरंगबली को लेकर निशाना साधा है. बीजेपी के कांग्रेस पार्टी को मां बेटी के पार्टी कहने पर सीएम भूपेश ने जवाब दिया है. सीएम भूपेश ने कहा है कि" सिर्फ कांग्रेस में ही परिवार के लोग शामिल नहीं है.बल्कि बीजेपी में भी इस तरह के कई मामले हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जिस प्रदेश से आते हैं.वहां पिता और बेटे दोनों मंत्री थे.राजनाथ सिंह का बेटा विधायक है या नहीं,अमित शाह का बेटा बीसीसीआई में है कि नहीं,स्वर्गीय बलिराम कश्यप का एक बेटा सांसद और एक मंत्री था. रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते उनका बेटा सांसद था.इसलिए किसी पर उंगली उठाने से पहले सोचना चाहिए कि खुद की पार्टी में क्या चल रहा है."

बजरंगबली हमारे और बजरंग दल उनके साथ : बजरंगबली को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''बजरंग बली हमारे साथ हैं जबकि बजरंग दल उनके साथ.लिहाजा कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बजरंगबली का आशीर्वाद कांग्रेस को मिला और बजरंगबली का गदा उनको पड़ा." वहीं किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी के मामले पर सीएम भूपेश ने इसे केंद्र सरकार की योजना बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. सीएम के मुताबिक केंद्र सरकार ने जिस तरह से डायरेक्शन दिया.उसी तरह से किसानों को पैसा बांटा गया है.अब इसमें यदि गड़बड़ी हुई है तो जांच का निर्णय केंद्र को लेना है.

  • भाजपा के नेताओं की प्रैक्टिस और ट्रेनिंग सिर्फ झूठ बोलने की है।

    उनको लगता है कि एक झूठ को 100 बार बोलने से जनता उसे सच मान लेगी।

    हिमाचल और कर्नाटक का सबक अभी समझ नहीं आया उनको। pic.twitter.com/yrCOV29ibU

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकारी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की चुनौती
भीषण गर्मी के बाद भी चुनाव के लिए सक्रिय हुए नेता
संभागीय सम्मेलन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भर रही है जोश

चुनाव के बाद से ही कांग्रेस चुनाव में जुटी : वहीं चुनाव की तैयारियों पर भी सीएम भूपेश ने अपनी बात रखी.सीएम के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद से ही चुनाव की तैयारी में जुट गई थी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच रहे और सामाजिक संगठनों समेत आम जनता के बीच रहे.सीएम ने इस दौरान अपने विधानसभा से लेकर संभाग स्तरीय के दौरों का जिक्र किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.