नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस ने भी चुनाव-प्रचार काफी तेज कर दिया है. 5 फरवरी की शाम को कांग्रेस ने नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा का आयोजन किया.
इस जनसभा में कांग्रेस के तीन बड़े दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अजय माकन और दीपेंद्र हुड्डा शामिल हुए. जनसभा में कहा गया कि कांग्रेस मैनिफेस्टो में किए गए अपने एक-एक वादे को पूरा करेगी. तीनों दिग्गज नेताओं ने नांगलोई जाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनदीप सिंह के समर्थन में जनसभा करके पब्लिक से वोट करने की अपील की.
'केजरीवाल की वजह से रुकी विकास रफ्तार'
जनसभा में तीनों ही नेताओ ने लोगों से दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट करने की अपील की. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान न सिर्फ भाजपा के ऊपर निशाना साधा. बल्कि उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास की रफ्तार रुकने की वजह अरविंद केजरीवाल हैं.
'दिल्ली के गांव-देहात की हुई अनदेखी'
अजय माकन ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आज दिल्ली में अगर किसी को अपना राशन कार्ड बनवाना हो तो उसे दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं. पिछले 5 साल में किसी का राशन कार्ड नहीं बनाया गया, गरीब परेशान है. राशन कार्ड की संख्या 18 लाख 30 हजार से घटकर 15 लाख रह गई है.
वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में गांव-देहात के क्षेत्र की काफी बुरी हालत हुई है और इन्हें अनदेखा किया गया है. इतनी बुरी हालत तो हरियाणा में भी किसी क्षेत्र की नहीं है.
'बीजेपी की सरकार बंदर की सरकार'
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को आपस में लड़ाने की राजनीति करती है. चाहे वह गाय के नाम पर हो या फिर गंगा के नाम पर या फिर CAA के नाम पर.
भूपेश बघेल ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी की सरकार की तुलना एक बंदर से की. जिसे जंगल का राजा बना दिया जाता है. और वह पूरे जंगल में उछल कूद करके काम करने का दिखावा करता है. लेकिन वास्तव में वह जनता के लिए कुछ नहीं करता.