रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दुर्ग दौरे पर रहे. दुर्ग-भिलाई जाने से पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में निगम मंडल आयोग को लेकर रखी बैठक पर कहा कि इस बैठक में संगठन पर चर्चा हुई. आने वाले दिनों में जल्द ही निगम मंडल के लिए बैठक होगी. जिसके बाद लिस्ट फाइनल करके आलाकमान को अंतिम सहमति के लिए भेजी जाएगी.
पढ़ें- 24 घंटे में खबर का असर, आदिवासी बेटियों को डॉक्टर बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
राष्ट्रव्यापी होगा कृषि आंदोलन- सीएम
आगे सीएम ने कहा कि इसका विरोध सभी जगह हो रहा है. अभी तो पंजाब, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र के किसान आए हैं. धीरे-धीरे यह आंदोलन राष्ट्रव्यापी होगा. यह कानून व्यापारियों के लिए है, इसलिए किसान इसका विरोध कर रहें हैं बावजूद इसके केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है. सीएम ने साफतौर पर कहा कि ये कानून किसानों के लिए नहीं हैं. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून लाया गया है.