रायपुर: मदर्स डे पर आज हर कोई मां के साथ समय बिताकर, उन्हें कोई गिफ्ट देकर या उनकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने भी मदर्स डे पर आज अपनी मां को याद किया है. सीएम भूपेश ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर अपनी मां के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की और भावुक लाइन लिखी. फोटो के साथ सीएम ने लिखा है- मंग लू ये मन्नत कि फिर यहीं जहां मिले, फिर वहीं गोद फिर वहीं मां मिले.
-
आपका न होना, मेरे होने को हमेशा अधूरा रखता है माँ. बहुत याद आती हैं आप. #MothersDay2023 pic.twitter.com/JdB9tWENhp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आपका न होना, मेरे होने को हमेशा अधूरा रखता है माँ. बहुत याद आती हैं आप. #MothersDay2023 pic.twitter.com/JdB9tWENhp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 14, 2023आपका न होना, मेरे होने को हमेशा अधूरा रखता है माँ. बहुत याद आती हैं आप. #MothersDay2023 pic.twitter.com/JdB9tWENhp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 14, 2023
मदर्स डे पर भूपेश बघेल का ट्वीट: सीएम ने मदर्स डे पर ट्वीट कर लिखा- आपका न होना, मेरे होने को हमेशा अधूरा रखता है माँ. बहुत याद आती हैं आप. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का निधन जुलाई 2019 को लंबी बीमारी के बाद हुआ था. रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में उनका काफी दिन इलाज चला. दिल्ली से भी डॉक्टरों की टीम बुलाई गई लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. मां के निधन के बाद हर साल सीएम बघेल मदर्स डे पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर उन्हें याद करते हैं.
- Google Celebrate Mother's day 2023 : गूगल ने इस तरह सेलिब्रेट किया मदर्स डे, बनाया स्पेशल डूडल, देखें तस्वीरें
- Mothers Day 2023: क्या आप अच्छी मदर हैं !
- Mother's Day 2023: आलिया भट्ट से गौहर खान तक, बॉलीवुड Moms जो मना रही हैं अपना पहला मदर्स डे
गूगल ने भी मदर्स डे पर डूडल में कई सारे जानवरों को दिखा कर मदर्स डे सेलीब्रेट किया हैं. इस डूडल में मुर्गी, ऑक्टोपस, शेर, सांप, पक्षी और अन्य विभिन्न प्रकार के जानवर शामिल है. जो ये दिखाता है कि हर जीव में मातृत्व की भावना होती है.