ETV Bharat / state

आज भी ताजा हैं झीरम के जख्म, CM भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के लोग 25 मई की तारीख को कभी भूल नहीं पाएंगे. साल 2013 की 25 मई को बस्तर की झीरम घाटी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं समेत 32 लोगों के खून से लाल हो गई थी. जगदलपुर के झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर कई बड़े नेताओं समेत 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

chhattisgarh jhiram case
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:47 AM IST

Updated : May 25, 2021, 2:25 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 मई 2013 को हुए झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं समेत 32 लोगों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है. झीरम घाटी हमले में नक्सलियों ने कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित कई बड़े नेताओं को मौत के घाट उतार दिया था.

  • 25 मई 2013 को हुए कथित नक्सल हमले में शहीद हुए हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं और जवानों को आज #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

    अपने दिवंगत नेताओं के सपनों को लेकर हम सब आगे बढ़ रहे हैं।

    हमें याद है कि अभी शहीदों को न्याय नहीं मिला है और यह कार्य अधूरा है। pic.twitter.com/YczBX1eAaK

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

झीरम घाटी शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में सीएम बघेल ने कहा कि शहीदों और पिछले वर्षों में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में वर्ष 2020 से 25 मई को हर वर्ष 'झीरम श्रद्धांजलि दिवस' मनाया जाता है. प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में 25 मई को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी और राज्य को एक बार फिर से शांति का टापू बनाने के लिए शपथ भी ली जाएगी.

  • झीरम हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस पर कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।
    हमारे शहीदों के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता सदैव संकल्परत हैं। pic.twitter.com/c28KWyB1qp

    — Dr. Premsai Singh (@Drpremsaisingh) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- झीरम का जख्म : 8 साल बाद भी अनसुलझे हैं सवाल

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिले पर हुआ था हमला

25 मई 2013 को दिग्गज कांग्रेस नेता परिवर्तन यात्रा के काफिले को लेकर सुकमा से लौट रहे थे. नक्सली घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही कांग्रेस का काफिला दरभा के झीरम घाटी में पहुंचा, उसी दौरान नक्सलियों ने नरसंहार को अंजाम दिया था. नक्सलियों ने काफिले को घेर कर नेताओं, जवानों समेत कार्यकर्ताओं की हत्या की थी.

  • #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस पर नक्सल हमले में शहीद हुए हमारे आदरणीय नेताओं,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं सुरक्षाकर्मियों को शत-शत नमन।
    आज के दिन को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूल सकता एक जघन्य नरसंहार ने शीर्ष नेताओं सहित अनेकों की जान ले ले थी। pic.twitter.com/RzRWyH5BMx

    — Dr. Shiv Kumar Dahariya (@drshivdahariya) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 मई 2013 को हुए झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं समेत 32 लोगों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है. झीरम घाटी हमले में नक्सलियों ने कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित कई बड़े नेताओं को मौत के घाट उतार दिया था.

  • 25 मई 2013 को हुए कथित नक्सल हमले में शहीद हुए हमारे नेताओं, कार्यकर्ताओं और जवानों को आज #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

    अपने दिवंगत नेताओं के सपनों को लेकर हम सब आगे बढ़ रहे हैं।

    हमें याद है कि अभी शहीदों को न्याय नहीं मिला है और यह कार्य अधूरा है। pic.twitter.com/YczBX1eAaK

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

झीरम घाटी शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में सीएम बघेल ने कहा कि शहीदों और पिछले वर्षों में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में वर्ष 2020 से 25 मई को हर वर्ष 'झीरम श्रद्धांजलि दिवस' मनाया जाता है. प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में 25 मई को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी और राज्य को एक बार फिर से शांति का टापू बनाने के लिए शपथ भी ली जाएगी.

  • झीरम हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस पर कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।
    हमारे शहीदों के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता सदैव संकल्परत हैं। pic.twitter.com/c28KWyB1qp

    — Dr. Premsai Singh (@Drpremsaisingh) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- झीरम का जख्म : 8 साल बाद भी अनसुलझे हैं सवाल

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिले पर हुआ था हमला

25 मई 2013 को दिग्गज कांग्रेस नेता परिवर्तन यात्रा के काफिले को लेकर सुकमा से लौट रहे थे. नक्सली घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही कांग्रेस का काफिला दरभा के झीरम घाटी में पहुंचा, उसी दौरान नक्सलियों ने नरसंहार को अंजाम दिया था. नक्सलियों ने काफिले को घेर कर नेताओं, जवानों समेत कार्यकर्ताओं की हत्या की थी.

  • #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस पर नक्सल हमले में शहीद हुए हमारे आदरणीय नेताओं,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं सुरक्षाकर्मियों को शत-शत नमन।
    आज के दिन को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूल सकता एक जघन्य नरसंहार ने शीर्ष नेताओं सहित अनेकों की जान ले ले थी। pic.twitter.com/RzRWyH5BMx

    — Dr. Shiv Kumar Dahariya (@drshivdahariya) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : May 25, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.