ETV Bharat / state

रायपुर : डबरी में डूबकर 3 बहनों की मौत का मामला, CM भूपेश बघेल ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डबरी के गहरे पानी में एक साथ तीन बहनों की डूबकर हुई मौत के मामले में दुःख जताया है.

cm bhupesh baghel
भूपेश बघेल, सीएम
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:00 PM IST

रायपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज में डबरी के गहरे पानी में डूबने से एक साथ तीन बच्चियों की हुई मौत को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है.

बता दें कि रामचंद्रपुर के सिलाजु गांव के कलोरिया पारा में एक ही परिवार की पांच बच्चियां डबरी में नहाने के लिए गई हुई थीं. बच्चियां डबरी के किनारे बैठकर नहा रही थीं. इस दौरान इनमें से एक बच्ची का पैर फिसल गया, जिससे वह डूबने लगी. बहन को डूबता देखकर चार अन्य बहनों ने भी डबरी में छलांग लगा दी, लेकिन वे भी ठीक से तैरना नहीं जानती थीं, इसलिए सभी डूबने लगीं.

बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डबरी में छलांग लगाकर डूब रही बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पानी से बाहर निकालने के बाद 13 साल की संगीता, 10 साल की निर्मला और 12 साल की पूजा की मौत हो चुकी थी, जबकि 10 साल की गुंजन और एक अन्य बच्ची को बचा लिया गया. मरने वालों में दो बच्चियां सगी बहनें हैं, जबकि एक उसी परिवार की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी नितेश गौतम, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पंचनामे के बाद लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक साथ तीन बच्चियों की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. घटना के बाद बच्चियों के घर में मातम पसरा है.

पढ़ें:बलरामपुर: डबरी में नहाने गई तीन बहनों की डूबने से मौत

वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है. पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

रायपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज में डबरी के गहरे पानी में डूबने से एक साथ तीन बच्चियों की हुई मौत को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है.

बता दें कि रामचंद्रपुर के सिलाजु गांव के कलोरिया पारा में एक ही परिवार की पांच बच्चियां डबरी में नहाने के लिए गई हुई थीं. बच्चियां डबरी के किनारे बैठकर नहा रही थीं. इस दौरान इनमें से एक बच्ची का पैर फिसल गया, जिससे वह डूबने लगी. बहन को डूबता देखकर चार अन्य बहनों ने भी डबरी में छलांग लगा दी, लेकिन वे भी ठीक से तैरना नहीं जानती थीं, इसलिए सभी डूबने लगीं.

बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डबरी में छलांग लगाकर डूब रही बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पानी से बाहर निकालने के बाद 13 साल की संगीता, 10 साल की निर्मला और 12 साल की पूजा की मौत हो चुकी थी, जबकि 10 साल की गुंजन और एक अन्य बच्ची को बचा लिया गया. मरने वालों में दो बच्चियां सगी बहनें हैं, जबकि एक उसी परिवार की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी नितेश गौतम, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पंचनामे के बाद लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक साथ तीन बच्चियों की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. घटना के बाद बच्चियों के घर में मातम पसरा है.

पढ़ें:बलरामपुर: डबरी में नहाने गई तीन बहनों की डूबने से मौत

वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है. पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.