रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिहार दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में चल रहे विधानसभा सत्र के कारण दौरा रद्द किया गया है. सीएम भूपेश बघेल एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार जा रहे थे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करने वाले थे.
जानकारी के मुताबिक, बिहार जाने के लिए सीएम बघेल का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया था, लेकिन विधानसभा सत्र के कम समय की अवधि को देखते हुए फिलहाल इसे बदल दिया गया है.
पढ़ें: सदन में दी गई 'प्रिय नेता' को श्रद्धांजलि, CM बोले- इस शून्यता को भर पाना मुश्किल
विधानसभा की कार्यवाही के कारण दौरा रद्द
विधानसभा सत्र 21 दिसंबर से शुरू हुआ है. मंगलवार को विधानसभा में मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी गई. विधानसभा की कार्यवाही के लिए अब केवल 8 दिन का समय ही शेष रह गया है. जिसमें 1 शनिवार और रविवार भी हैं. ऐसे में विधानसभा की कार्यवाही के लिए काफी कम समय रह गया है. इतने कम समय में विधेयक पारित करवाना, बजट पर बात करना साथ ही सभी सवालों के जवाब दे पाना संभव नहीं था. इन सभी वजहों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना दौरा निरस्त कर दिया है.