ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 9 दिन पहले ही होली, CG में पुरानी पेंशन की घोषणा करते सीएम बन गए "पेंशन पुरुष"

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक (Chhattisgarh Budget 2022) बजट पेश किया. सीएम ने अपने बजट अभिभाषण में शासकीय कर्मचारियों के लिए भी कई घोषणाएं कीं.

CM bhupesh baghel became pension man
CG में पुरानी पेंशन की घोषणा करते सीएम बन गए "पेंशन पुरुष"
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 5:56 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ का (Chhattisgarh Budget 2022 ) बजट पेश कर दिया. इस बार बजट का आकार 1,12,603 करोड़ का है. सीएम बघेल ने राजस्था की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की घोषणा कर दी है. सीएम की इस घोषणा के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में ही दिवाली सा नजारा दिख गया. लोगों ने रंग-गुलाल लगाकर और पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया.

छत्तीसगढ़ में 9 दिन पहले ही मन गई होली
होली के त्योहार में अभी भी 9 दिन बचे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए आज का दिन होली से कम नहीं रहा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्योहार से पहले ही सरकारी कर्मचारियों को होली का तोहफा दे दिया. बघेल ने छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की घोषणा कर दी. यह सुनते ही अधिकारी और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को "पेंशन पुरुष" की उपाधि से नवाजा है.

यह भी पढ़ें : सत्ता में कांग्रेस रहे या आए भाजपा 10 साल के लिए संवर गया छत्तीसगढ़ का भविष्य, जानिये कैसे...?

एक दशक तक सरकार पर नहीं पड़ेगा वित्तीय बोझ
छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम शुरू बहाल हो जाने के बाद शुरुआती उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक दशक तक सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा. जबकि इस स्कीम की दोबारा बहाली से सरकार को सालाना 1680 करोड़ रुपए की बचत भी होगी. इस हिसाब से 10 सालों में यह बचत 10800 करोड़ रुपये की होगी. बता दें कि नई पेंशन योजना की शुरुआत साल 2004 से हुई थी.

पुरानी पेंशन योजना बहाली की घोषणा से अधिकारी-कर्मचारियों में उत्साह
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पुरानी पेंशन योजना के बहाल हो जाने के बाद से अधिकारी-कर्मचारियों में जबर्दस्त उत्साह है. रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में बजट अभिभाषण देखने और सुनने के लिए कर्मचारी संघों और आम नागरिकों में खासा उत्साह दिखा. कलेक्टोरेट परिसर में बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने एक साथ बजट का लाइव प्रसारण देखा. वहीं त्योहार से पहले ही जमकर होली भी खेली.

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ का (Chhattisgarh Budget 2022 ) बजट पेश कर दिया. इस बार बजट का आकार 1,12,603 करोड़ का है. सीएम बघेल ने राजस्था की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की घोषणा कर दी है. सीएम की इस घोषणा के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में ही दिवाली सा नजारा दिख गया. लोगों ने रंग-गुलाल लगाकर और पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया.

छत्तीसगढ़ में 9 दिन पहले ही मन गई होली
होली के त्योहार में अभी भी 9 दिन बचे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए आज का दिन होली से कम नहीं रहा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्योहार से पहले ही सरकारी कर्मचारियों को होली का तोहफा दे दिया. बघेल ने छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की घोषणा कर दी. यह सुनते ही अधिकारी और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को "पेंशन पुरुष" की उपाधि से नवाजा है.

यह भी पढ़ें : सत्ता में कांग्रेस रहे या आए भाजपा 10 साल के लिए संवर गया छत्तीसगढ़ का भविष्य, जानिये कैसे...?

एक दशक तक सरकार पर नहीं पड़ेगा वित्तीय बोझ
छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम शुरू बहाल हो जाने के बाद शुरुआती उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक दशक तक सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा. जबकि इस स्कीम की दोबारा बहाली से सरकार को सालाना 1680 करोड़ रुपए की बचत भी होगी. इस हिसाब से 10 सालों में यह बचत 10800 करोड़ रुपये की होगी. बता दें कि नई पेंशन योजना की शुरुआत साल 2004 से हुई थी.

पुरानी पेंशन योजना बहाली की घोषणा से अधिकारी-कर्मचारियों में उत्साह
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पुरानी पेंशन योजना के बहाल हो जाने के बाद से अधिकारी-कर्मचारियों में जबर्दस्त उत्साह है. रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में बजट अभिभाषण देखने और सुनने के लिए कर्मचारी संघों और आम नागरिकों में खासा उत्साह दिखा. कलेक्टोरेट परिसर में बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने एक साथ बजट का लाइव प्रसारण देखा. वहीं त्योहार से पहले ही जमकर होली भी खेली.

Last Updated : Mar 9, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.