ETV Bharat / state

मुरिया दरबार में CM का बड़ा ऐलान, मांझी-चालकी को 6 महीने में मिलेगा वनाधिकार पट्टा, मानदेय भी बढ़ा

बस्तर दशहरे की मुरिया दरबार रस्म में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. जहां उन्होंने बस्तर के विकासकार्यों की घोषणा के साथ कई सौगात दी है. सीएम ने चालकी और मांझी के मानदेय का इजाफा किया है. सीएम ने 1 हजार रुपये मानदेय देन की घोषणा की है. पहले चालकी और मांझी को 650 रुपये मानदेय मिलता था.

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 11:04 PM IST

cm bhupesh baghel
मुरिया दरबार में CM बघेल

जगदलपुर: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की मुरिया दरबार रस्म में प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. यहां सबसे पहले उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन और पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम सिरहासार पहुंचे और मुरिया दरबार में शामिल हुए. जहां पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम बघेल ने निर्देश दिया कि सभी मांझी और चालकी के वनाधिकार पट्टे के आवेदन लेकर 6 महीने के अंदर उन्हें पट्टा दे दिया जाए.

मुरिया दरबार में CM का बड़ा ऐलान

सीएम भूपेश ने कहा कि सैंकड़ों साल से इस पर्व का आयोजन होता रहा है. बस्तर दशहरा न सिर्फ देश में प्रसिद्ध है, बल्कि विदेशों में इस पर्व की विशेष पहचान रही है. बस्तर दशहरा में सभी समाज और वर्ग के लोग शामिल होते हैं. सीएम बघेल ने कहा कि ग्रामीणों ने रथ बनाने के लिए पेड़ काटकर लकड़ी दी, लेकिन उन्होंने पौधरोपण का भी संकल्प लिया. उनकी इस सोच को सलाम है और आदिवासी भाइयों को बधाई देता हूं.

cm bhupesh baghel
मुरिया दरबार में CM बघेल

पढ़ें-बस्तर में सीएम का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बोले- झीरम नक्सली हमले की जांच में केंद्र डाल रही अड़ंगा

मुख्यमंत्री ने बस्तर दशहरा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मांझी चालकी, मेम्बर, मेम्बरीन, सेवादार, मुखिया और समिति के सभी पदाधिकारियों के मानदेय को बढ़ाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा मांझी चालकियों की तरफ से उठाई गई मांगों पर 20 से ज्यादा घोषणाएं की.

पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही परंपरा

दरसअल, बस्तर दशहरा में बस्तर संभाग के सभी ग्रामीण हर साल दशहरा पर्व में शामिल होते हैं और इन्हीं ग्रामीणों में से दशहरा समिति में मांझी और चालकी मेम्बर, मेम्बरीन, मुखिया, पुजारी और सेवादार हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी उन्हीं परिवार से ये मांझी चालकी बनते आ रहे हैं. रियासत काल में हर एक गांव से एक-एक ग्रामीण उनके गांव का प्रतिनिधित्व बस्तर दशहरा में करते थे. आज भी इसी परंपरा से बस्तर दशहरा मनाया जा रहा है. पिछले कई सालों से इनके द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को आवेदन दिया जा रहा था. जिनकी मांगों पर विचार करते हुए सीएम बघेल ने ये घोषणाएं की है.

मुख्यमंत्री ने की ये प्रमुख घोषणाएं-

  • सभी मांझी और चालकी के वनाधिकार पट्टे के आवेदन लेकर 6 महीने के अंदर उन्हें पट्टा दे दिया जाए
  • चालकियों को अब 1 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा, पहले 650 रुपये मिलता था
  • काछनदेवी और रैलादेवी समिति को वार्षिक 1500 रुपये मानदेय दिया जाएगा
  • काछनगुड़ी का 20 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा
  • माझियों का मानदेय 1,350 से बढ़ाकर 2 हजार रुपये प्रतिमाह
  • मेंबरिन का मानदेय 1 हजार से बढ़ाकर 1 हजर 100 रुपये
  • 21 पुजारियों का मानदेय 3 हजार से बढ़ाकर 3500 रुपये किया गया
  • जोगी बिठाई करने वाले लोगों को 11 हजार रुपये
  • रथ निर्माण करने वाले दल को 21 हजार रुपये दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर संभाग में जल्द ही छोटे-छोटे 5 प्लांट लगाए जाएंगे. हालांकि यह प्लांट एनएमडीसी और टाटा की तरह बड़े नहीं होंगे. बल्कि छोटे-छोटे उद्योग लगाए जाएंगे और इसके लिए दंतेवाड़ा और कोंडागांव में जगह भी चयनित कर ली गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का लगातार विरोध कर रही है. राज्य सरकार की कोशिश है कि किसी भी कीमत पर एनएमडीसी स्टील प्लांट को डीमर्जर होने नहीं दिया जाएगा.

मांझी-चालकी को 6 महीने में मिलेगा वनाधिकार पट्टा

मांझी, चालकी बस्तर दशहरा समिति के सदस्य होते हैं. बस्तर संभाग के प्रत्येक जिले से मांझी, चालकी को शामिल किया जाता है. इनको वन अधिकार पट्टा मिलने से भूमि पर इन्हें मालिकाना हक मिल जाएगा. उसके अलावा मानदेय बढ़ाने से इन्हें जीवन यापन करने में मदद मिलेगी. मांझी, चालकी बस्तर दशहरा के दौरान शासन और स्थानीय लोगों के बीच कड़ी का काम करते हैं. इसलिए सरकार ने इन्हें सौगात देकर राहत देने की कोशिश की है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा देने की बात कही थी. आपको बता दें कि मांझी और चालकी आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

क्या होता है मुरिया दरबार?

रियासत काल में दशहरे के समापन के अवसर पर मुरिया दरबार का आयोजन राजमहल में ही होता था. इसमें गांव-गांव से आए मांझी, चालकी आदि राजा के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा करते थे. राजा उन समस्याओं का निदान किया करते थे.

वर्तमान समय में भी मुरिया दरबार की यह परंपरा कायम है. बदलाव इतना है की यह कार्यक्रम अब लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप होता है. जिसमें शासन-प्रशासन के नुमाइंदे मौजूद होते हैं. ग्रामीण उन्हें अपनी समस्याएं बताते हैं और उनका निदान करने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन पर होती है. परम्परागत रूप से राजपरिवार के सदस्य भी यहां मौजूद होते हैं.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में मंडी मजबूत: कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020 पारित, किसानों के हितों की होगी रक्षा!

पर्व के अंत में संपन्न होने वाला मुरिया दरबार इसे लोकतांत्रिक पर्व के तौर पर स्थापित करता है. पर्व के सुचारु संचालन के लिए दशहरा समिति गठित की जाती है, जिसके माध्यम से बस्तर के समस्त देवी-देवताओं, चालकी, मांझी, सरपंच, कोटवार, पुजारी समेत ग्रामीणों को दशहरा में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया जाता है.

जगदलपुर: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की मुरिया दरबार रस्म में प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. यहां सबसे पहले उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन और पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम सिरहासार पहुंचे और मुरिया दरबार में शामिल हुए. जहां पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम बघेल ने निर्देश दिया कि सभी मांझी और चालकी के वनाधिकार पट्टे के आवेदन लेकर 6 महीने के अंदर उन्हें पट्टा दे दिया जाए.

मुरिया दरबार में CM का बड़ा ऐलान

सीएम भूपेश ने कहा कि सैंकड़ों साल से इस पर्व का आयोजन होता रहा है. बस्तर दशहरा न सिर्फ देश में प्रसिद्ध है, बल्कि विदेशों में इस पर्व की विशेष पहचान रही है. बस्तर दशहरा में सभी समाज और वर्ग के लोग शामिल होते हैं. सीएम बघेल ने कहा कि ग्रामीणों ने रथ बनाने के लिए पेड़ काटकर लकड़ी दी, लेकिन उन्होंने पौधरोपण का भी संकल्प लिया. उनकी इस सोच को सलाम है और आदिवासी भाइयों को बधाई देता हूं.

cm bhupesh baghel
मुरिया दरबार में CM बघेल

पढ़ें-बस्तर में सीएम का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बोले- झीरम नक्सली हमले की जांच में केंद्र डाल रही अड़ंगा

मुख्यमंत्री ने बस्तर दशहरा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मांझी चालकी, मेम्बर, मेम्बरीन, सेवादार, मुखिया और समिति के सभी पदाधिकारियों के मानदेय को बढ़ाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज द्वारा मांझी चालकियों की तरफ से उठाई गई मांगों पर 20 से ज्यादा घोषणाएं की.

पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही परंपरा

दरसअल, बस्तर दशहरा में बस्तर संभाग के सभी ग्रामीण हर साल दशहरा पर्व में शामिल होते हैं और इन्हीं ग्रामीणों में से दशहरा समिति में मांझी और चालकी मेम्बर, मेम्बरीन, मुखिया, पुजारी और सेवादार हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी उन्हीं परिवार से ये मांझी चालकी बनते आ रहे हैं. रियासत काल में हर एक गांव से एक-एक ग्रामीण उनके गांव का प्रतिनिधित्व बस्तर दशहरा में करते थे. आज भी इसी परंपरा से बस्तर दशहरा मनाया जा रहा है. पिछले कई सालों से इनके द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को आवेदन दिया जा रहा था. जिनकी मांगों पर विचार करते हुए सीएम बघेल ने ये घोषणाएं की है.

मुख्यमंत्री ने की ये प्रमुख घोषणाएं-

  • सभी मांझी और चालकी के वनाधिकार पट्टे के आवेदन लेकर 6 महीने के अंदर उन्हें पट्टा दे दिया जाए
  • चालकियों को अब 1 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा, पहले 650 रुपये मिलता था
  • काछनदेवी और रैलादेवी समिति को वार्षिक 1500 रुपये मानदेय दिया जाएगा
  • काछनगुड़ी का 20 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा
  • माझियों का मानदेय 1,350 से बढ़ाकर 2 हजार रुपये प्रतिमाह
  • मेंबरिन का मानदेय 1 हजार से बढ़ाकर 1 हजर 100 रुपये
  • 21 पुजारियों का मानदेय 3 हजार से बढ़ाकर 3500 रुपये किया गया
  • जोगी बिठाई करने वाले लोगों को 11 हजार रुपये
  • रथ निर्माण करने वाले दल को 21 हजार रुपये दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर संभाग में जल्द ही छोटे-छोटे 5 प्लांट लगाए जाएंगे. हालांकि यह प्लांट एनएमडीसी और टाटा की तरह बड़े नहीं होंगे. बल्कि छोटे-छोटे उद्योग लगाए जाएंगे और इसके लिए दंतेवाड़ा और कोंडागांव में जगह भी चयनित कर ली गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का लगातार विरोध कर रही है. राज्य सरकार की कोशिश है कि किसी भी कीमत पर एनएमडीसी स्टील प्लांट को डीमर्जर होने नहीं दिया जाएगा.

मांझी-चालकी को 6 महीने में मिलेगा वनाधिकार पट्टा

मांझी, चालकी बस्तर दशहरा समिति के सदस्य होते हैं. बस्तर संभाग के प्रत्येक जिले से मांझी, चालकी को शामिल किया जाता है. इनको वन अधिकार पट्टा मिलने से भूमि पर इन्हें मालिकाना हक मिल जाएगा. उसके अलावा मानदेय बढ़ाने से इन्हें जीवन यापन करने में मदद मिलेगी. मांझी, चालकी बस्तर दशहरा के दौरान शासन और स्थानीय लोगों के बीच कड़ी का काम करते हैं. इसलिए सरकार ने इन्हें सौगात देकर राहत देने की कोशिश की है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा देने की बात कही थी. आपको बता दें कि मांझी और चालकी आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

क्या होता है मुरिया दरबार?

रियासत काल में दशहरे के समापन के अवसर पर मुरिया दरबार का आयोजन राजमहल में ही होता था. इसमें गांव-गांव से आए मांझी, चालकी आदि राजा के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा करते थे. राजा उन समस्याओं का निदान किया करते थे.

वर्तमान समय में भी मुरिया दरबार की यह परंपरा कायम है. बदलाव इतना है की यह कार्यक्रम अब लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप होता है. जिसमें शासन-प्रशासन के नुमाइंदे मौजूद होते हैं. ग्रामीण उन्हें अपनी समस्याएं बताते हैं और उनका निदान करने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन पर होती है. परम्परागत रूप से राजपरिवार के सदस्य भी यहां मौजूद होते हैं.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में मंडी मजबूत: कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020 पारित, किसानों के हितों की होगी रक्षा!

पर्व के अंत में संपन्न होने वाला मुरिया दरबार इसे लोकतांत्रिक पर्व के तौर पर स्थापित करता है. पर्व के सुचारु संचालन के लिए दशहरा समिति गठित की जाती है, जिसके माध्यम से बस्तर के समस्त देवी-देवताओं, चालकी, मांझी, सरपंच, कोटवार, पुजारी समेत ग्रामीणों को दशहरा में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया जाता है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.