रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा कर दी (Declaration of making Khairagarh a district) है. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा. कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा को प्रमाण पत्र मिलने के तीन घण्टे के भीतर ही खैरागढ़ को जिला बनाने के वायदे को सीएम ने पूरा किया. अब छत्तीसगढ़ का 33वां जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई होगा. मुख्यमंत्री ने साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालबांधा को उप तहसील बनाने का भी किया ऐलान किया है.
खैरागढ़ उपचुनाव में भारी जीत के बाद सीएम ने अपना वादा पूरा किया. सीएम बघेल के सवा तीन साल के कार्यकाल में अब तक पांच नए जिले बनाए गए हैं. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है.