रायपुर: छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद शुक्रवार को राजधानी रायपुर में 'जनमत का सम्मान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश के सभी महापौर, पार्षद और सभापति कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने सभी को संबोधित किया. साथ ही सीएम बघेल में निकाय चुनाव जीतकर आए सभी महापौर और पार्षदों को सरकार की योजनाओं का विस्तार करने की जिम्मेदारी दी.
कांग्रेस ने सभी निगम जीतने का रिकॉर्ड बनाया
बघेल ने कहा कि 'जीत जितनी बड़ी उतना ही अपेक्षा और जिम्मेदारी का एहसास भी होना चाहिए. ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां कोई पार्टी सभी नगर निगम जीते, यह रिकॉर्ड है. वहीं बघेल ने कहा कि 'आप सभी अपने-अपने वार्डों में बच्चों की खेलकूद व्यवस्था, साफ-सफाई और पर्यावरण का विशेष ख्याल रखें'.
'आप जनता के नजर से जैसे गिरे कुर्सी से बाहर'
बघेल ने कहा कि 'राजनीति में आप जनता के नजर से जैसे गिरे तो आप पल भर में गायब हो जाएंगे. जनता आपको पलभर में आपकी कुर्सी से उठा बाहर करेगी. इसलिए आप सरकार की योजनाओं का अध्ययन करें, जिससे वार्ड के नागरिक तक सही जानकारी पहुंच सकेगी'.
आप ही हमारे ब्रांड अम्बेसडर हैं: सीएम बघेल
बता दें कि बघेल ने कहा कि योजनाओं के माध्यम से अगर आप किसी मरीज का इलाज कराने का काम करते हैं, तो गरीब का आशीर्वाद मिलता है, तब सबसे ज्यादा संतुष्टि मिलती है. आप ही हमारे ब्रांड अम्बेसडर हैं, ये हमेशा ध्यान रखें'