रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा की 20 सीटों पर पहले चरण में हो रहे मतदान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि कांग्रेस 18 से 19 सीटें जीतेगी.सीएम भूपेश की माने तो धान खरीदी,कर्ज माफी समेत स्वास्थ्य शिक्षा जैसी योजनाओं को लेकर लोग काफी खुश हैं.इसलिए इस बार फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या के साथ वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ेंगा.
केंद्र सरकार पर बोला हमला : सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान बीजेपी पर हमला बोला. सीएम भूपेश ने कहा कि 15 साल उन्हें मौका मिला था और आदिवासियों के एक लाख एकड़ छीन कर उद्योगपति और मित्रों को उन्होंने दिया. आदिवासियों को नक्सली बताकर जेल के अंदर डाल दिया. या फिर एनकाउंटर करके मार दिया. यह बात आदिवासी भूले नहीं है. आज 5 साल के हमारे कार्यकाल में आदिवासी निश्चिंत होकर पहले के जैसे आजादी से घूम रहे हैं. नक्सली सिमट गए हैं. इनके राज में नक्सलियों का ही राज था. बस्तर या रमन सिंह के गृह जिले में वह सारा नक्सलीमय सा हो गया था. आज बस्तर भी शांति की ओर लौट रहा है.पीएम मोदी नक्सलियों को लेकर जो दावा कर रहे हैं वो गलत है.
अंदरुनी क्षेत्रों में बने मतदान केंद्र : वहीं इस बार कई अंदरुनी इलाकों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पहली बार मतदान हो रहा है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यही सबसे बड़ा प्रमाण है कि निर्वाचन आयोग ने उन क्षेत्रों में मतदान केंद्र बनाया हैं जहां पहले मतदान नहीं होता था.ये वो इलाके हैं जहां मतदान केंद्र उठकर सड़क पर आ गए थे.लेकिन हमने शांति बहाल की है.इसलिए उन्हीं गांवों में अब मतदान हो रहा है.वहीं महादेव एप मामले में सीएम भूपेश ने रमन को घेरा है.
" जिसके पास पैसा पकड़ा गया रमन सिंह के साथ उनकी फोटो है. उनके पार्षद उनके बड़े करीबी हैं. बीजेपी नेता के रिश्तेदार की गाड़ी है. दूसरी बात ये है जो परसों तक जिसको कोई नहीं जानता था शुभम सोनी वह अचानक पूरे महादेव का मालिक बन गया. उसके पहले ईडी उसको खुद अधिकारी बता रहे थे. ऐसा मालिक गजब का है. जो अपने नौकर के शादी में ढाई सौ करोड़ खर्च कर दे.'' भूपेश बघेल,सीएम छग
ये स्टोरी पूरी प्लांटेड है : भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह के साथ दो अधिकारी और रहते थे. वह उसी प्रकार की स्टोरी बनाते थे. वही स्टोरी अभी दिखाई दे रहा है. यह पूरा प्लांटेड है. इसका मतलब बीजेपी हार मान चुकी है. यह उनका आखिरी अस्त्र था जिसको उन्होंने चलाया. लेकिन कोई इसको मान नहीं रहा है. जो सुन रहा है देख रहा है वह समझ गया है कि यह प्लांटेड है. मैं कल भी कहा था मजा लीजिए 17 तारीख तक.
उद्धव ठाकरे के बयान को कहा व्यंग्य : वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बीजेपी में शामिल होने के बाद महादेव सट्टाबाजी एप हर हर महादेव वाले बयान पर सीएम ने प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "वो तो व्यंग किए हैं भारतीय जनता पार्टी पर, क्योंकि अजीत पवार भाजपा में जैसे गए ईडी से उनका नाम हट गया. हिमंता बिस्वा शर्मा छत्तीसगढ़ में घूम रहे हैं.शारदा चिट फंड घोटाले में उनका नाम था वह मुख्यमंत्री बने बैठे हैं. बहुत सारे नाम है जो मोदी वाशिंग पाउडर से धुलने के बाद सब दाग साफ हो गए.