रायपुर : लोकसभा में भारत के अंदर चीनी फंडिंग और एंटी इंडिया कैंपेन चलाने का मुद्दा जमकर उठा.इस मुद्दे पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम जोड़ा था.जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
चीनी अतिक्रमण का नहीं है कोई जवाब : सीएम भूपेश बघेल ने चीन के भारत में अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर केंद्र पर सवाल दागे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चीन भारत पर अतिक्रमण कर रहा है.जिसका मुद्दा राहुल गांधी संसद में उठा रहे.लेकिन प्रधानमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है.
वर्षों से लगातार चीनी हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. उसमें बिल्डिंग बना रहे, ब्रिज बना रहे, लेकिन भारत सरकार एक शब्द नहीं बोली. बल्कि उनके विदेश मंत्री ने कहा हमसे बड़ा इकोनॉमी है चीन, इसलिए हमला नहीं कर सकते. मतलब आपसे ताकतवर है और आपके जमीन पर अगर कब्जा करे तो आप चुप रहेंगे. प्रतिकार करना तो दूर की बात स्वीकार भी नहीं कर पा रहे हैं. देश इतना कमजोर नहीं है. भारत की सेना इतनी कमजोर नहीं है कि इसका जवाब नहीं दे सके. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को झूला झूलने से फुर्सत मिले तब. -भूपेश बघेल,सीएम छग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाए थे आरोप : आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में कांग्रेस समेत विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया था. इिसमें अनुराग ठाकुर ने कहा था कि कांग्रेस, चीन और न्यूजक्लिक एक ही गर्भनाल के हिस्से हैं. कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान न्यूजक्लिक से जुड़ी है. राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान है. न्यूज क्लिक जब शुरू हुआ, उसके बाद करोड़ों रुपये की फंडिंग मिली. हम इस एंटी इंडिया एजेंडे को चलने नहीं देंगे. न्यूज क्लिक प्रचार का एक खतरनाक माध्यम है.
न्यूज पोर्टल को चीनी फंडिंग मिलने का आरोप : आपको बता दें कि सोमवार को अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की खबर की रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में एक न्यूज पोर्टल पर सवाल उठाए थे. निशिकांत दुबे ने बताया था कि एक न्यूज पोर्टल को 38 करोड़ रुपए की चीनी फंडिंग मिली है. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने न्यूज पोर्टल, चीनी फंडिंग और कांग्रेस का आपस में संबंध होने के आरोप लगाए थे. इन्हीं आरोपों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.