रायपुर : छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कैबिनेट मिनिस्टर्स से उनके विभागों को लेकर चर्चा की है. सीएम ने कहा है कि, 'बजट लगभग तैयार है. अंत में सभी कैबिनेट मंत्रियों से एक साथ बैठक की जाएगी और उसके बाद फाइनल बजट तैयार किया जाएगा'.
बता दें कि भूपेश बघेल ने सभी कैबिनेट मंत्रियों से एक-एक कर मुलाकात की है. उन्होंने उनके विभाग में क्या-क्या जरूरतें हैं और किन मुद्दों को बजट में शामिल किया जा सकता है इस पर चर्चा की. उन्होंने शुरुआत कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से की थी और सोमवार को अंतिम दिन उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार के साथ बैठक कर बजट पर चर्चा की.
पढे़:अमेरिका में गूंजेगा छग की योजनाओं का मंत्र, 11 फरवरी से विदेश दौरे पर सीएम बघेल
मुख्यमंत्री 3 दिन के लिए दिल्ली चुनाव दौरे पर हैं. सीएम के लौटने के बाद कैबिनेट मिनिस्टर्स के साथ बैठक रखी जाएगी और उसके बाद बजट का अंतिम लेआउट तैयार किया जाएगा. सीएम ने कहा कि, 'हमनें जनता से सुझाव मांगे थे और इन सुझावों को हम अपने बजट में शामिल करेंगे'.