ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी से रमन सिंह की मुलाकात, सीएम बघेल बोले "बीजेपी में मिल रहे परिवर्तन के संकेत"

सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली दौरे पर जाने से पहले रायपुर में पत्रकारों से बात की है. उन्होेंने दिल्ली में रमन सिंह की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात पर तंज कसा. कोयला संकट के लिए सीएम ने केंद्र की नीति को जिम्मेदार ठहराया. इसे उन्होंने मोदी सरकार का कुप्रबंधन बताया.

Raman Singh meeting with PM Narendra Modi
सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 9:56 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर रवाना हुए. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की बैठक चल रही है. इस दौरान पूर्व सीएम और बीजेपी के उपाध्यक्ष रमन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उन्होंने छत्तीसगढ़ बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि "बीजेपी में परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं".

सीएम बघेल ने रमन सिंह पर कसा तंज: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने पहले अमित शाह से मुलाकात की. फिर अब पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई है. "लगता है कि बीजेपी में भीतर खाने कुछ पक रहा है". उन्होंने बीजेपी में परिवर्तन की अटकलों की बात कही है. इस सारी कवायद पर सीएम बघेल ने चुटकी लेते हुए रमन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आलाकमान से मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में परिवर्तन हो सकता है.

पीएम मोदी और रमन सिंह की मुलाकात पर रविंद्र चौबे का बयान, 'छग बीजेपी की दुर्गति से चिंतित है आलाकमान'



कोयला संकट केंद्र सरकार का मिसमैनेजमेंट: :छत्तीसगढ़ में ट्रेन रोकने और कोयला संकट पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "यह सब केंद्र सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है".मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पहले लोग रेल रोकते थे. अब सरकार ट्रेनें रोक रही है. देशभर में कोयला आपूर्ति प्रभावित हुई है. ये सरकार का मिस मैनेजमेंट है".वहीं मितानिनों के आंदोलन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि " मितानिन संघ के सदस्यों से मुलाकात हुई है, मितानिनों की मांग पर हमने अधिकारियों से अध्ययन के लिए कहा है"

सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि "कल प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति की मौजूदगी में हो रही बैठक में शामिल होंगे". कल विज्ञान भवन में होने वाली बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. शाम को प्रधानमंत्री के साथ डिनर का भी कार्यक्रम है

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर रवाना हुए. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की बैठक चल रही है. इस दौरान पूर्व सीएम और बीजेपी के उपाध्यक्ष रमन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उन्होंने छत्तीसगढ़ बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि "बीजेपी में परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं".

सीएम बघेल ने रमन सिंह पर कसा तंज: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने पहले अमित शाह से मुलाकात की. फिर अब पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई है. "लगता है कि बीजेपी में भीतर खाने कुछ पक रहा है". उन्होंने बीजेपी में परिवर्तन की अटकलों की बात कही है. इस सारी कवायद पर सीएम बघेल ने चुटकी लेते हुए रमन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आलाकमान से मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में परिवर्तन हो सकता है.

पीएम मोदी और रमन सिंह की मुलाकात पर रविंद्र चौबे का बयान, 'छग बीजेपी की दुर्गति से चिंतित है आलाकमान'



कोयला संकट केंद्र सरकार का मिसमैनेजमेंट: :छत्तीसगढ़ में ट्रेन रोकने और कोयला संकट पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "यह सब केंद्र सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है".मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पहले लोग रेल रोकते थे. अब सरकार ट्रेनें रोक रही है. देशभर में कोयला आपूर्ति प्रभावित हुई है. ये सरकार का मिस मैनेजमेंट है".वहीं मितानिनों के आंदोलन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि " मितानिन संघ के सदस्यों से मुलाकात हुई है, मितानिनों की मांग पर हमने अधिकारियों से अध्ययन के लिए कहा है"

सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि "कल प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति की मौजूदगी में हो रही बैठक में शामिल होंगे". कल विज्ञान भवन में होने वाली बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. शाम को प्रधानमंत्री के साथ डिनर का भी कार्यक्रम है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.