ETV Bharat / state

CM Baghel Statement On PSC Case: पीएससी मामले में बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग, सीएम बघेल ने कहा- कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन

CM Baghel Statement On PSC Case: पीएससी मामले में बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है. इस मामले में सीएम बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि, हम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे.CM Baghel statement on PSC case

CM Baghel
सीएम बघेल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 6:29 PM IST

पीएससी मामले में सीएम बघेल का बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले लगातार बीजेपी हर मुद्दे को लेकर बघेल सरकार को घेरने का काम कर रही है. इस बीच प्रदेश में पीएससी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है. तो सीएम बघेल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. सीएम बघेल ने कोर्ट के आदेशों का पालन होने की बात कही है.

कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन: भाजपा ने बघेल सरकार पर पीएससी में घोटाले का आरोप लगाया है. इस मामले में सीबीआई और उच्च न्यायालय से जांच कराए जाने की बीजेपी ने मांग की है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "भाजपा नेता ननकी राम कंवर कोर्ट गए थे. कोर्ट के आदेश का हम पालन करेंगे. उनके शासनकाल में साल 2003 में पीएससी भर्ती में गड़बड़ी हुई थी. इन्हीं के शासनकाल में साल 2016 में मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी हुई थी. उसके बाद तत्कालीन सरकार सुप्रीम कोर्ट गई और आज तक फैसला अपेक्षित है. पीएससी भर्ती में अधिकारियों के रिश्तेदार की भर्ती होने का आरोप लगाया जा रहा है, इसमें किसी तरह की जांच करने के लिए कोर्ट से निर्देश आता है तो हम जांच करेंगे. न्यायालय के निर्देशों का पालन किया जाएगा."

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव नाराज, जानिए वजह
Baghel Attacks Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर भूपेश बघेल का हमला, कहा- मां के निधन पर मोदी ने नहीं कराया मुंडन, मोदी मुंडन करवा लें तब मानूंगा कि हिमंता बिस्वा सरमा हिंदू हैं
Raghuvar Das On Bemetara Visit: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास बेमेतरा दौरे पर, भूपेश बघेल को बताया कांग्रेस का एटीएम

बीजेपी ने लगाया था आरोप: भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में पीएससी की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने सीबीआई से जांच कराए जाने की भी मांग की थी. ओपी चौधरी ने मंगलवार को रायपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि, पीएससी जो एक संवैधानिक संस्था है. इसमें भी इस कांग्रेस सरकार की कई तरह की विसंगतियां और धांधली सामने आती रही हैं."

बता दें कि बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींच रही है. हाल ही में जो पीएससी की परीक्षा के परिणाम आए हैं, उसमें भी कई निराशाजनक तथ्य सामने आए हैं, जिसकी सीबीआई जांच की मांग बीजेपी करती रही है.

पीएससी मामले में सीएम बघेल का बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले लगातार बीजेपी हर मुद्दे को लेकर बघेल सरकार को घेरने का काम कर रही है. इस बीच प्रदेश में पीएससी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है. तो सीएम बघेल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. सीएम बघेल ने कोर्ट के आदेशों का पालन होने की बात कही है.

कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन: भाजपा ने बघेल सरकार पर पीएससी में घोटाले का आरोप लगाया है. इस मामले में सीबीआई और उच्च न्यायालय से जांच कराए जाने की बीजेपी ने मांग की है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "भाजपा नेता ननकी राम कंवर कोर्ट गए थे. कोर्ट के आदेश का हम पालन करेंगे. उनके शासनकाल में साल 2003 में पीएससी भर्ती में गड़बड़ी हुई थी. इन्हीं के शासनकाल में साल 2016 में मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी हुई थी. उसके बाद तत्कालीन सरकार सुप्रीम कोर्ट गई और आज तक फैसला अपेक्षित है. पीएससी भर्ती में अधिकारियों के रिश्तेदार की भर्ती होने का आरोप लगाया जा रहा है, इसमें किसी तरह की जांच करने के लिए कोर्ट से निर्देश आता है तो हम जांच करेंगे. न्यायालय के निर्देशों का पालन किया जाएगा."

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव नाराज, जानिए वजह
Baghel Attacks Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर भूपेश बघेल का हमला, कहा- मां के निधन पर मोदी ने नहीं कराया मुंडन, मोदी मुंडन करवा लें तब मानूंगा कि हिमंता बिस्वा सरमा हिंदू हैं
Raghuvar Das On Bemetara Visit: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास बेमेतरा दौरे पर, भूपेश बघेल को बताया कांग्रेस का एटीएम

बीजेपी ने लगाया था आरोप: भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में पीएससी की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने सीबीआई से जांच कराए जाने की भी मांग की थी. ओपी चौधरी ने मंगलवार को रायपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि, पीएससी जो एक संवैधानिक संस्था है. इसमें भी इस कांग्रेस सरकार की कई तरह की विसंगतियां और धांधली सामने आती रही हैं."

बता दें कि बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींच रही है. हाल ही में जो पीएससी की परीक्षा के परिणाम आए हैं, उसमें भी कई निराशाजनक तथ्य सामने आए हैं, जिसकी सीबीआई जांच की मांग बीजेपी करती रही है.

Last Updated : Sep 20, 2023, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.