रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज के निधन पर दुख जताया है. सीएम बघेल ने मंत्री हंसराज भरद्वाज के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का आज निधन हो गया है. 82 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. हंसराज भारद्वाज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते थे. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज साल 2009 से 2014 तक कर्नाटक के राज्यपाल थे. साल 2012-2013 में उन्होंने केरल के राज्यपाल का प्रभार संभाला था.