रायपुर: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी के खिलाफ बयान पर पूरे देश में सियासी घमासान जारी है. (CM Baghel demand action against Pakistan) बीजेपी जगह जगह बिलावल भुट्टो का पुतला फूंक रही है. (cm baghel slams Bilawal Bhutto) इस बीच इस मसले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा की है. सीएम बघेल ने कहा कि" मैं बिलावल भुट्टो (पाकिस्तान के विदेश मंत्री) द्वारा दिए गए बयान की निंदा करता हूं. इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए. किसी को भी हमारे पीएम के बारे में ऐसा बयान देने का अधिकार नहीं है. हमारी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हैं. लेकिन यह देश के बारे में है और मोदी हमारे पीएम हैं" (CM Baghel condemned Bilawal Bhutto statement)
UNSC ब्रीफिंग में भारत के आरोपों पर बिफरा पाकिस्तान : गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UNSC ब्रीफिंग में पाकिस्तान को घेरा था. (CM Baghel condemned Bilawal Bhutto statement)भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया था. जिसके बाद बिलावल ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया. भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ में कहा "कि मेन इन पाकिस्तान टेररिज्म पर रोक लगानी होगी. पूरे विश्व में आतंकवाद फैलाने का जिम्मा पाकिस्तान को जाता है. यहीं के टेरररिस्ट जोन्स से आतंकवाद पैदा हुआ. फिर वह दुनिया में फैल गया. न्यूयॉर्क, मुबंई, पुलवामा, पठानकोट और लंदन जैसे शहरों में पाकिस्तान समर्थित और प्रायोजित आतंकवाद के जख्म मौजूद हैं. पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन को शहीद बताता है. हाफिज सईद, मसूज अजहर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकियों को पाकिस्तान ने शरण दे रखी है." भारत के विदेश मंत्री के इस बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने विवादित बयान दिया.
ये भी पढ़ें: बिलावल के बयान से खफा भाजपा आज पूरे देश में करेगी विरोध प्रदर्शन
बिलावल के खिलाफ पूरे देश और छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन: UNSC ब्रीफिंग में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विवादित बयान के बाद पूरे देश में हंगामा जारी है. छत्तीसगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहा. रायपुर से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया. इस मसले पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने आगे बढ़कर बिलावल पर करारा प्रहार किया और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.