रायपुर: बिरगांव नगर निगम कार्यालय में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई है. दोनों कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सभापति के लिए मतदान हो रहा था उस दौरान मतदान कक्ष में जाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता अड़ गए. कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की. जिसके बाद हंगामे की स्थिति पैदा हो गई. वहीं रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बिरगांव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है. अब हमारे पास महापौर, सभापति और पार्षद हैं सब मिलकर काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: Birgaon Municipal Corporation : नंदलाल देवांगन बने बिरगांव के मेयर, कृपयाराम निषाद बने सभापति
बिरगांव नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा
कई तरह की सियासी बयानबाजी और क्रॉस वोटिंग की आशंका के बीच बिरगांव नगर निगम में महापौर और सभापति के पद पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है. महापौर की रेस में कांग्रेस के नंदलाल देवांगन ने भाजपा के पतिराम साहू को 10 वोटों से मात देकर महापौर की सीट पर कब्जा जमा लिया है. पार्षदों के मतदान में नंद लाल देवांगन को 25 वोट मिले. वहीं पतिराम साहू को 15 वोट मिले. वही सभापति की रेस में भी कांग्रेस का कब्जा हुआ है और 26 वोट से कृपयाराम निषाद नए सभापति बने हैं.
बिरगांव नगर निगम
महापौर- नंदलाल देवांगन ( कांग्रेस)
सभापति- कृपाराम निषाद ( कांग्रेस )
निगम क्षेत्र में मिलकर करेंगे विकास-विधायक सत्यनारायण शर्मा
रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बिरगांव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है. इसका श्रेय यहां के मतदाताओं को देना चाहता हूं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र की कार्यशैली उनका सलीका ग्रामीणों के लिए काम आया है. इन्होंने ग्रामीणों के लिए योजनाएं बनाई. उन सब को देखते हुए जनता ने हमें वोट दिया है और मैं जीत का पूरा श्रेय जनता को देना चाहता हूं. आने वाले दिनों में बिरगांव में बहुत सारे काम है. जिसे हमें करना है. हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं. पिछले बार यहां भाजपा का कब्जा था लेकिन वह कुछ नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि अभी हमारे पार्षद, मेयर, और सभापति हैं सब मिलकर निगम का विकास करेंगे.