ETV Bharat / state

शिक्षिका की अनोखी पहल, 'बुल्टू के बोल' ऐप के जरिए खुद ऑडियो रिकॉर्ड कर बच्चों तक पहुंचा रहीं ज्ञान

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 6:32 PM IST

अभनपुर विकासखंड में 'बुल्टू के बोल' ऐप बच्चों के लिए कारगर साबित हो रहा है. इस ऐप के जरिए बच्चे घर बैठे ही पढ़ाई कर पा रहें हैं.

Childrens getting benefit of the Bultu ke bol app
शिक्षिका कंचन लता यादव

रायपुर: कोविड-19 ने जहां सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, वहीं इस कठिन दौर से शिक्षा का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा. संक्रमण काल में कोरोना सैनिक के रूप में शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को पढ़ाई से लगातार जोड़े रखने का काम किया है. इसमें 'बुल्टू के बोल' ऐप ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है.

Childrens getting benefit of the Bultu ke bol app
ऐप के जरिए पढ़ाई करते बच्चे

खुद ऑडियो बनाकर पढ़ा रहीं शिक्षिका

अभनपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुर्ररु की शिक्षिका कंचन लता यादव ने अपने स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 'बुल्टू के बोल' को जरिया बनाया. इसके साथ ही दूसरे स्रोतों से मिले ऑडियो के अलावा उन्होनें खुद बोलकर 'बुल्टू के बोल' कार्यक्रम के लिए एजुकेशनल ऑडियो बनाया. ये ऑडियो पालकों और बच्चों तक ट्रांसफर किया जाता है. इससे पहली से आठवीं क्लास के बच्चे काफी लाभान्वित हो रहे हैं.

पढ़ें: डिजिटल इंडिया की सच्चाई, बांस में डोंगल लगाकर छात्र कर रहे पढ़ाई

घर बैठे हो रही पढ़ाई

कंचन लता यादव का कहना है कि वे बच्चों और उनके पालकों को शिक्षा सामग्री ब्लुटूथ के जरिए शेयर करती हैं. उनका कहना है कि पालकों के साथ-साथ बच्चों की प्रतिक्रिया बहुत ही सराहनीय है. 'बुल्टू के बोल' के बारे में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले छात्र आदित्य कुमार वर्मा कहते हैं कि इस ऐप के जरिए हम घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं.

बच्चों को मिल रहा फायदा

इसी तरह आलोक राजपूत कहते हैं कि इस तरह की पढ़ाई से बहुत अच्छा लगता है. इससे कोरोना काल में पढ़ाई का नुकसान भी नहीं हुआ. तीसरी क्लास के गौरव कुमार यादव कहते हैं कि इस एप के जरिए घर में ही पढ़ाई कर पा रहा हूं. इसी तरह हिमांशु सिन्हा, देव कुमार, पूनम वर्मा, जानकी यादव, हिना यादव जो कक्षा आठवीं के विद्यार्थी हैं, उनका कहना है कि ऐप के जरिए ऐजुकेशनल ऑडियो सुनने पर ऐसा लगता है कि, जैसे मैडम सामने ही बोल रही हैं. इससे बहुत अच्छे से बात समझ आती है. गांव के सरपंच का कहना है कि 'बुल्टू के बोल' ऐप बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा माध्यम है.

रायपुर: कोविड-19 ने जहां सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, वहीं इस कठिन दौर से शिक्षा का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा. संक्रमण काल में कोरोना सैनिक के रूप में शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को पढ़ाई से लगातार जोड़े रखने का काम किया है. इसमें 'बुल्टू के बोल' ऐप ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है.

Childrens getting benefit of the Bultu ke bol app
ऐप के जरिए पढ़ाई करते बच्चे

खुद ऑडियो बनाकर पढ़ा रहीं शिक्षिका

अभनपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुर्ररु की शिक्षिका कंचन लता यादव ने अपने स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 'बुल्टू के बोल' को जरिया बनाया. इसके साथ ही दूसरे स्रोतों से मिले ऑडियो के अलावा उन्होनें खुद बोलकर 'बुल्टू के बोल' कार्यक्रम के लिए एजुकेशनल ऑडियो बनाया. ये ऑडियो पालकों और बच्चों तक ट्रांसफर किया जाता है. इससे पहली से आठवीं क्लास के बच्चे काफी लाभान्वित हो रहे हैं.

पढ़ें: डिजिटल इंडिया की सच्चाई, बांस में डोंगल लगाकर छात्र कर रहे पढ़ाई

घर बैठे हो रही पढ़ाई

कंचन लता यादव का कहना है कि वे बच्चों और उनके पालकों को शिक्षा सामग्री ब्लुटूथ के जरिए शेयर करती हैं. उनका कहना है कि पालकों के साथ-साथ बच्चों की प्रतिक्रिया बहुत ही सराहनीय है. 'बुल्टू के बोल' के बारे में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले छात्र आदित्य कुमार वर्मा कहते हैं कि इस ऐप के जरिए हम घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं.

बच्चों को मिल रहा फायदा

इसी तरह आलोक राजपूत कहते हैं कि इस तरह की पढ़ाई से बहुत अच्छा लगता है. इससे कोरोना काल में पढ़ाई का नुकसान भी नहीं हुआ. तीसरी क्लास के गौरव कुमार यादव कहते हैं कि इस एप के जरिए घर में ही पढ़ाई कर पा रहा हूं. इसी तरह हिमांशु सिन्हा, देव कुमार, पूनम वर्मा, जानकी यादव, हिना यादव जो कक्षा आठवीं के विद्यार्थी हैं, उनका कहना है कि ऐप के जरिए ऐजुकेशनल ऑडियो सुनने पर ऐसा लगता है कि, जैसे मैडम सामने ही बोल रही हैं. इससे बहुत अच्छे से बात समझ आती है. गांव के सरपंच का कहना है कि 'बुल्टू के बोल' ऐप बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा माध्यम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.