रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री बघेल 11:30 बजे अपने रायपुर निवास में प्रदेश में नवगठित 23 तहसीलों का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वे कार से रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे दुर्ग जिले के पाटन तहसील पहुंचेंगे. सीएम बघेल अमलेश्वर गांव में पढई तुंहर दुआर और मोहल्ला क्लास का निरीक्षण करेंगे.
राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने दी कई योजनाओं की सौगात, राहुल गांधी ने कृषि कानून पर केंद्र को घेरा
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12:50 बजे पाटन तहसील के जामगांव पहुंचेंगे. वहां जनसंपर्क कार्यक्रम के बाद शाम 4:30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री शाम 6:15 बजे राजधानी रायपुर के सायाजी होटल में आयोजित "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" नई औद्योगिक क्रांति कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वह कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे.