रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंबई दौरे के बाद आज रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके कई सवालों के जवाब दिये. इस बीच पत्रकारों ने पंजाब में की जा रही विधायकों की पेंशन बंदी की (Chief Minister Bhupesh Baghel took a jibe on Punjab government) तरह छत्तीसगढ़ में भी ऐसा करने को लेकर सवाल पूछ लिया. इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि एससी-एसटी और गरीब तबके के लोग भी विधायक बनते हैं. एक बार राजनीति में आने के बाद उनका दायित्व कम नहीं होता. वे स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुलझाने में रुचि लेते रहते हैं.
पंजाब में घोषणा के बाद अब विधायकों को एक टर्म ही मिलेगी पेंशन : सीएम बघेल ने कहा कि इस पर आखिर 10 से 25 करोड़ का ही खर्च होगा. जो निर्णय पंजाब सरकार ने लिया है, वह केवल वाहवाही लूटने के लिए लिया गया है. उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ी कहावत से जोड़ते हुए कहा, मूंछ मूड़ने से लाश हल्की नहीं होती. बता दें कि पंजाब में अब पूर्व विधायकों को सिर्फ एक टर्म की ही पेंशन मिलेगी. इसके साथ-साथ पूर्व विधायकों को जो फैमिली भत्ते मिलते हैं, उनमें भी कटौती की जाएगी.
किसी भी पार्टी का उम्मीदवार चाहे चार बार विधायक रहकर क्यों न पूर्व हुआ हो, उसे पेंशन एक ही टर्म की दी जाएगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इसे लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं.