रायपुर/ कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के बयान पर पलटवार किया है. सांसद सरोज पांडे ने कहा था कि दो साल के कार्यकाल में सरकार ने सिर्फ नाच-गाना किया है. सीएम बघेल ने कहा कि उस वक्त क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था जब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल कौशिक और सरोज पांडे कमर मटका रहे थे. बघेल ने कहा कि रमन सिंह और धमरलाल कौशिक, सरोज पांडे के साथ दुर्ग स्टेडियम में सुआ नृत्य कर रहे थे. सुआ नृत्य महिलाएं करती हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर सरोज पांडे ने कहा कि एक भाई को अपनी बहन का सम्मान करना चाहिए. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राजनीति में हमेशा एक मर्यादित और बेहतर संस्कृति के साथ अपनी बात रखनी चाहिए. राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैंने सवाल उनके कार्यकाल को लेकर किया है. सीएम बघेल को अपनी बहन के लिए मर्यादित भाषा में बात रखनी चाहिए. सरोज पांडे ने रक्षाबंधन में सीएम बघेल को राखी भेजी थी.
पढ़ें: 'पहले मर्जी से लिव इन में रहती हैं फिर रेप का केस दर्ज कराना चाहती हैं, ऐसी लड़कियां न्याय न मांगें'
सरोज पांडे के बयान के बाद शुरू हुआ सिलसिला
सांसद सरोज पांडे के बयान के बाद ये सिलसिला शुरू हुआ है. पांडे ने कहा था कि दो साल के कार्यकाल में सरकार ने सिर्फ नाच-गाना किया है. उसके जवाब में सीएम बघेल ने कहा कि उस वक्त क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था जब वे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ कमर मटका रही थीं. जिसके बाद सरोज ने सीएम से मर्यादित भाषा में बात रखने को कहा.