रायपुर: आस्था के महापर्व छठ पूजा पर पूरा छत्तीसगढ़ भक्ति रस में डूबा है. शहर की किसी भी गली से गुजरें. हर ओर छठ पूजा के गीत सुनाई पड़ेंगे. उत्तर भारतीय का विशेष पर्व अब सिर्फ उत्तर भारत तक ही सीमित नहीं रहा. ये पर्व राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने लगा है. छठ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि राजनीतिक हस्तियां भी अपने बधाई संदेश त्योहार पर जारी करने लगे हैं. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर बधाई संदेश जारी किया.
आस्था का महापर्व छठ: बलरामपुर से लेकर रायपुर तक छठ पूजा को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. छठ व्रती आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छठ व्रतियों को त्योहार की हार्दिक बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में कहा कि ये त्योहार लोगों के जीवन में शांति और उन्नति लेकर आए. छठ व्रतियों को बधाई देने वालों की फेहरिश्त में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी छठ पूजा की बधाई लोगों को दी है.
-
समस्त प्रदेशवासियों को लोक आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भगवान सूर्य एवं छठी मैया आप सभी के जीवन को सुख-समृद्धि, यश, वैभव एवं आरोग्य से परिपूर्ण करें यही प्रार्थना करता हूं।
">समस्त प्रदेशवासियों को लोक आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 19, 2023
भगवान सूर्य एवं छठी मैया आप सभी के जीवन को सुख-समृद्धि, यश, वैभव एवं आरोग्य से परिपूर्ण करें यही प्रार्थना करता हूं।समस्त प्रदेशवासियों को लोक आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 19, 2023
भगवान सूर्य एवं छठी मैया आप सभी के जीवन को सुख-समृद्धि, यश, वैभव एवं आरोग्य से परिपूर्ण करें यही प्रार्थना करता हूं।
-
आप सभी को छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अस्त होते सूर्य नारायण को अर्घ्य देने का यह महापर्व सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, सूर्य नारायण और छठी मैया की कृपा सभी पर बनी रहे तथा आप सभी की मंगलकामनाएं पूर्ण हो ऐसी कामना है। pic.twitter.com/apwCr1tHvH
">आप सभी को छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 19, 2023
अस्त होते सूर्य नारायण को अर्घ्य देने का यह महापर्व सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, सूर्य नारायण और छठी मैया की कृपा सभी पर बनी रहे तथा आप सभी की मंगलकामनाएं पूर्ण हो ऐसी कामना है। pic.twitter.com/apwCr1tHvHआप सभी को छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 19, 2023
अस्त होते सूर्य नारायण को अर्घ्य देने का यह महापर्व सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, सूर्य नारायण और छठी मैया की कृपा सभी पर बनी रहे तथा आप सभी की मंगलकामनाएं पूर्ण हो ऐसी कामना है। pic.twitter.com/apwCr1tHvH
डूबते सूर्य को देंगे अर्घ्य: छठ पूजा की सबसे ज्यादा रौनक हर बार की तरह इस बार भी दुर्ग और भिलाई में शहर में है. उत्तर भारतीय यहां बड़ी संख्या में रहते हैं. छठ पूजा पर उत्तर भारतीयों को छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहुू, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और राज्यसभा से बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने भी बधाई दी है.
आस्था के पर्व पर छठ व्रतियों ने भी भगवान भास्कर से आज होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जीत का आशीर्वाद मांगा है. कई छठ घाटों पर भक्तों को मैच का आनंद लेने के लिए बड़ी बड़ी एलईडी टीवी स्क्रीन्स भी लगाए गए हैं. जहां शाम को घाट पर आने वाले भक्त मैच का मजा ले सकेंगे.