रायपुर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को शासकीय वृद्धाश्रम पहुंचे. उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों से मुलाकात की. साथ ही उनकी खैरियत और उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने लॉकडाउन के दौरान माना स्थित शासकीय वृद्धाश्रम का दौरा किया. जहां उन्होंने पहले से रह रहे बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों से सुख-दुख, खान-पान और उनकी दिनचर्या के बारे में चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने को कहा. मुख्यमंत्री ने उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करने और हाथों को साफ करते रहने की भी सलाह दी.
वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने लॉकडाउन के दौरान नियमित रूप से विभिन्न स्थलों में पहुंचकर विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गो की समस्याओं और व्यवस्थायों आदि का जायजा लिया.