साकोली/रायपुरः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. बघेल प्रचार के लिए पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र में है. इस दौरान आज साकोली जिले में उनका हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया गया. इस पर सीएम ने महाराष्ट्र सरकार और जिला प्रशासन पर मनमानी करने और लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.
सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'जिस स्थान पर दो दिन पहले प्रधानमंत्री जी सभा कर चुके हैं, उस स्थान पर एक निर्वाचित मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर न उतरने देना लोकतंत्र की हत्या है. भाजपा और आरएसएस ने आज फिर दिखा दिया कि उनका राष्ट्रवाद हिटलर और मुसोलिनी से प्रेरित है.'
बता दें कि इसके पहले भी कई राज्यों में विरोधी दल के नेताओं को सभा करने से रोका गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान समेत कई बीजेपी नेताओं का हेलीकॉप्टर बंगाल में नहीं उतरने दिया था.