रायपुर: भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एनफोर्समेट एजेंसियों की बैठक ली. इसमें आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की और एनफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के लिए सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा. विधानसभा निर्वाचन में मतदाता प्रलोभन पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
निष्पक्ष चुनाव की हर बाधा को कर लें दूर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल, भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हृदेश कुमार, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा और नितेश व्यास सहित सभी अधिकारियों ने बैठक में विस्तार से विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन में आने वाली बाधाओं को दूर करने और धनबल का दुरुपयोग रोकने का निर्देश दिया गया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तैयारी का दिया ब्यौरा: बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब तक की तैयारियों की जानकारी दी. वहीं नोडल अधिकारी पुलिस ओपी पाल ने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की योजना साझा की.
अगले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रमुख पार्टियां इसकी तैयारी में जुट गई है. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार बुधवार शाम को रायपुर पहुंचे थे.