ETV Bharat / state

Chhattisgarh Yoga Commission Made World Record: छत्तीसगढ़ योग आयोग ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सेतुबंध आसन के जरिए 1100 से ज्यादा योग साधकों ने रिकॉर्ड किया दर्ज - Golden Book of World Records

Chhattisgarh Yoga Commission Made World Record: छत्तीसगढ़ योग आयोग ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में छत्तीसगढ़ का नाम दर्ज हो गया है. 1100 से ज्यादा योग साधकों ने सेतुबंध आसन कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रदेश का नाम दर्ज कराया है.

Chhattisgarh name registered Golden Book of World Records
सेतुबंध आसन के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 10, 2023, 6:34 PM IST

छत्तीसगढ़ योग आयोग ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रायपुर: छत्तीसगढ़ योग आयोग ने रविवार को योग का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. रायपुर के इनडोर स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एक साथ 1100 योग साधकों ने सेतुबंध आसन का प्रदर्शन किया, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्वनोई ने की.

मनीष विश्वनोई ने की घोषणा:मनीष विश्वनोई ने विश्व रिकॉर्ड की घोषणा करने के साथ छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा को प्रोविजनल सर्टिफिकेट सौंपा. योग साधकों की संख्या की पुष्टि होने के बाद फाइनल सर्टिफिकेट भी दिया. छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत तमाम समाज के पुरुष और महिलाएं उपस्थित थीं. इस सामूहिक योगाभ्यास के लिए तिरंगा के तीन रंगों के लेयर में श्रंखला बनाई गई थी.आयोजन में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विधायक कुलदीप जुनेजा शामिल हुए.

1100 से अधिक योग साधकों ने किया सेतुबंध आसन का प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि "आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए काफी बड़ा दिन है. आज सेतुबंध आसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन रहा है. 1100 से अधिक योग साधकों ने सेतुबंध आसन का प्रदर्शन कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना तो एक बहाना है. हमारा उद्देश्य तो लोगों को योग के लिए प्रेरित करना है. ताकि वह दिनचर्या में इसे शामिल कर सकें. हम इस तरह के आयोजनों के जरिए लोगों में जन जागरण करने की कोशिश कर रहे हैं."

Artwork On Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 को लेकर कमाल की कलाकृति, पेंसिल की नोक पर बनाया ढाई सेंटीमीटर का चंद्रयान, ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई
Record Running With Hands In Bilaspur: बिलासपुर के पी धनराज ने हाथों से दौड़ने का बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी !
Raipur : छत्तीसगढ़ी कलाकार मोना सेन को मिला सम्मान, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

बता दें कि रायपुर ही नहीं बल्कि जिले के बाहर के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे लोग योग के प्रति एक्टिव हो रहे हैं. इसी उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से योग आयोग का गठन किया गया है.

छत्तीसगढ़ योग आयोग ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रायपुर: छत्तीसगढ़ योग आयोग ने रविवार को योग का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. रायपुर के इनडोर स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एक साथ 1100 योग साधकों ने सेतुबंध आसन का प्रदर्शन किया, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्वनोई ने की.

मनीष विश्वनोई ने की घोषणा:मनीष विश्वनोई ने विश्व रिकॉर्ड की घोषणा करने के साथ छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा को प्रोविजनल सर्टिफिकेट सौंपा. योग साधकों की संख्या की पुष्टि होने के बाद फाइनल सर्टिफिकेट भी दिया. छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत तमाम समाज के पुरुष और महिलाएं उपस्थित थीं. इस सामूहिक योगाभ्यास के लिए तिरंगा के तीन रंगों के लेयर में श्रंखला बनाई गई थी.आयोजन में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विधायक कुलदीप जुनेजा शामिल हुए.

1100 से अधिक योग साधकों ने किया सेतुबंध आसन का प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि "आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए काफी बड़ा दिन है. आज सेतुबंध आसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन रहा है. 1100 से अधिक योग साधकों ने सेतुबंध आसन का प्रदर्शन कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना तो एक बहाना है. हमारा उद्देश्य तो लोगों को योग के लिए प्रेरित करना है. ताकि वह दिनचर्या में इसे शामिल कर सकें. हम इस तरह के आयोजनों के जरिए लोगों में जन जागरण करने की कोशिश कर रहे हैं."

Artwork On Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 को लेकर कमाल की कलाकृति, पेंसिल की नोक पर बनाया ढाई सेंटीमीटर का चंद्रयान, ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई
Record Running With Hands In Bilaspur: बिलासपुर के पी धनराज ने हाथों से दौड़ने का बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी !
Raipur : छत्तीसगढ़ी कलाकार मोना सेन को मिला सम्मान, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

बता दें कि रायपुर ही नहीं बल्कि जिले के बाहर के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे लोग योग के प्रति एक्टिव हो रहे हैं. इसी उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से योग आयोग का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.