रायपुर: राजधानी रायपुर समेत दूसरे जिलों में अप्रैल महीने की शुरुआत में ही अधिकतम तापमान में कुछ कमी आई है. लेकिन गर्मी और तेज धूप का एहसास भी हो रहा है. मंगलवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रदेश के बिलासपुर में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने और छींटे पड़ने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: कई शहरों में तापमान 40 के पार, रायपुर में लू बहने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तरी और दक्षिणी हवा का संगम स्थल दक्षिण छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग में बना हुआ है. जिसके कारण बुधवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना बनी हुई है.
मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.1, डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, दुर्ग में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री और राजनादगांव में अधिकतम तापमान 40 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया.