रायपुर: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "मंगलवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा लेकिन अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बने रह सकता है. बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाएं आ सकती है. जिसकी वजह से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी में मंगलवार की सुबह से हल्के बादल भी छाए हुए हैं. रायपुर के आसपास के जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है. "
international day of action for rivers : नदियों के वजूद को जिंदा रखने का अभियान
प्रदेश के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री रहा. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 18 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया.
Chhattisgarh Vegetable Price today: रायपुर में सब्जी और फल का भाव
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में मिला एक कोरोना पॉजिटिव
H3N2 Virus : बचना है वायरस से तो जनता-सरकार तत्काल करें ये काम