रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम पूरी तरह से बदल गया है. आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है. रविवार को भी मौसम के इसी तरह रहने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया " एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिसके कारण राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. दोनों स्थितियों के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश को बंगाल की खाड़ी से भरपूर नमी मिल रही है. आने वाले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है. कांकेर के चारामा में ओलावृष्टि दर्ज की गई है. 20 मार्च तक ऐसी स्थिति बने रह सकती है."
IMD prediction : आईएमडी की भविष्यवाणी, अगले 3 घंटों के भीतर चेन्नई के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना
प्रदेश के शहरों का तापमान: पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश से तापमान में काफी अंतर आया है. रायपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री था. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री दर्ज किया गया.दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री दर्ज किया गया