रायपुर: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी ने जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, बेमेतरा, बिलासपुर, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर, महासमुंद में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की है. आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर बना रहेगा.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका अंदरूनी तमिलनाडु से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. "
प्रदेश के शहरों का तापमान: रायपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 15 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया.