रायपुर: गर्मी का मौसम अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. अभी भी दिन भर गर्मी महसूस हो रही है. प्रदेश के शहरों में इन दिनों अधिकतम तापमान 39 डिग्री से 43 डिग्री के आसपास है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले 2 दिनों के दौरान 1 से 2 डिग्री वृद्धि होने की संभावना है. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान सक्ति में 44.7 डिग्री दर्ज किया गया रायपुर में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के मौसम का पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में चक्रवात बना हुआ है. जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका पूर्व और उत्तर मध्य प्रदेश से लेकर विदर्भ और तेलंगाना के उत्तर अंदरूनी कर्नाटक तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके चलते बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बुधवार को रायपुर शहर में हल्के बादल रहने के साथ ही शाम के समय गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.5 न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 42.5 न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया