रायपुर: प्रदेश में उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व की दिशा से आने वाली सर्द हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में कोहरे की समस्या और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया "प्रदेश में उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम दोनों दिशाओं से हवाएं आ रही है. इसलिए मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रविवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. हालांकि 2 दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है. जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया.