रायपुर: पिछले 10 दिनों से हुई झमाझम और भारी बारिश के बाद बीते दो दिनों से बरसात पर ब्रेक लगा है. लेकिन मौसम विभाग ने बुधवार से अगले तीन दिनों तक फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश नहीं होने से फिलहाल प्रदेश में अधिकतम तापमान बढ़ा है जिससे उमस और गर्मी भी बढ़ गई है. शहरों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ गया है. धमतरी में 36.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. रायपुर में 33.5 डिग्री टेम्परेचर रहा.
आज का मौसम: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. अगले 48 घंटे में एक लो प्रेशर का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बनने की संभावना है. इस सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी हुई बारिश: छत्तीसगढ़ में अब तक 945.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. हालांकि ये अभी भी कम है. मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 1084.4 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए. सितंबर के बचे बाकी दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद. प्रदेश के 9 जिलों में अल्प वृष्टि यानी कम बारिश हुई है.
इन जिलों में हुई कम बारिश: प्रदेश के उत्तरी भाग में कम बारिश हुई है. ये जिले हैं, सरगुजा, सूरजपुर बलरामपुर, जशपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा, कोरिया, कोंडागांव, दंतेवाड़ा में कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
इन जिलों में हुई अच्छी बारिश: बीजापुर, मुंगेली, रायपुर, सुकमा में अच्छी बारिश हुई है. इन चारों जिलों में पिछले बारिश की तुलना में अच्छी बारिश हुई है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री दर्ज किया गया.