रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने 29 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट के दौरान भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर चांपा, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, और राजनांदगांव जिले में भारी वर्षा की संभावना है.
हो सकते हैं बाढ़ जैसे हालात: मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी दिनों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हो सकती है. इतना ही नहीं भारी बारिश फसल को भी नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में आम जनमानस से लेकर किसानों को भी बारिश से प्रभाव पड़ सकता है.
प्रदेश के शहरों का तापमान: गुरुवार को सक्ति में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री थी. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रही. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज की गई. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज की गई. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज की गई. जबकि राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया.