ETV Bharat / state

CA फाइनल 2021: छत्तीसगढ़ के भ्रमर जैन ने देशभर में किया टॉप - सीए फाइनल 2021

रायपुर के रहने वाले भ्रमर जैन ने ICAI CA 2021 फाइनल एग्जाम में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. भ्रमर ने 800 अंक में से 611 अंक प्राप्त किए हैं.

bhramar jain
भ्रमर जैन
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 9:39 AM IST

रायपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सोमवार को CA 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी किया. रायपुर के भ्रमर जैन ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. भ्रमर जैन को 76.38% अंक मिले हैं. राज्य से पहली बार सीए के फाइनल में किसी छात्र ने देशभर में पहला रैंक हासिल किया है. भ्रमर ने 800 अंक में से 611 अंक प्राप्त किए हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं

देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले भ्रमर अपने घर के चौथे CA हैं. भ्रमर के पिता महावीर प्रसाद जैन, बड़े भाई प्रखर जैन और भाभी श्वेता जैन भी सीए हैं. भ्रमर सीपीटी में सिटी टॉपर रह चुके हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भ्रमर को टॉप करने की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. आपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.

CM Bhupesh Baghel tweet
सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं

चैंबर ऑफ कॉर्मस चुनाव में जय व्यापार पैनल ने मारी बाजी

शहर के 35 स्टूडेंट बने सीए

सीए फाइनल एग्जाम में रायपुर में दो ग्रुप मिलाकर कुल 203 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 35 स्टूडेंट ही परीक्षा में पास हुए हैं. रितेश अग्रवाल ने सिटी टॉपर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर उत्सव राठी हैं. वहीं गौरव गुप्ता को चौथा स्थान मिला है.

यहां देखें अपना रिजल्ट

  • icaiexam.icai.org
  • caresults.icai.org
  • icai.nic.in

दंतेवाड़ा: मोहित सिन्हा ने गेट में ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:

  • ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
  • सीए फाइनल रिजल्ट के लिंक CA final result पर क्लिक करें.
  • अब नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना लॉग इन डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
  • आपकी स्क्रीन पर सीए फाइनल परीक्षा 2021 का रिजल्ट होगा.

रायपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सोमवार को CA 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी किया. रायपुर के भ्रमर जैन ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. भ्रमर जैन को 76.38% अंक मिले हैं. राज्य से पहली बार सीए के फाइनल में किसी छात्र ने देशभर में पहला रैंक हासिल किया है. भ्रमर ने 800 अंक में से 611 अंक प्राप्त किए हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं

देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले भ्रमर अपने घर के चौथे CA हैं. भ्रमर के पिता महावीर प्रसाद जैन, बड़े भाई प्रखर जैन और भाभी श्वेता जैन भी सीए हैं. भ्रमर सीपीटी में सिटी टॉपर रह चुके हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भ्रमर को टॉप करने की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. आपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.

CM Bhupesh Baghel tweet
सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं

चैंबर ऑफ कॉर्मस चुनाव में जय व्यापार पैनल ने मारी बाजी

शहर के 35 स्टूडेंट बने सीए

सीए फाइनल एग्जाम में रायपुर में दो ग्रुप मिलाकर कुल 203 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 35 स्टूडेंट ही परीक्षा में पास हुए हैं. रितेश अग्रवाल ने सिटी टॉपर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर उत्सव राठी हैं. वहीं गौरव गुप्ता को चौथा स्थान मिला है.

यहां देखें अपना रिजल्ट

  • icaiexam.icai.org
  • caresults.icai.org
  • icai.nic.in

दंतेवाड़ा: मोहित सिन्हा ने गेट में ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:

  • ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
  • सीए फाइनल रिजल्ट के लिंक CA final result पर क्लिक करें.
  • अब नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना लॉग इन डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
  • आपकी स्क्रीन पर सीए फाइनल परीक्षा 2021 का रिजल्ट होगा.
Last Updated : Mar 23, 2021, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.