रायपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने सोमवार को CA 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी किया. रायपुर के भ्रमर जैन ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. भ्रमर जैन को 76.38% अंक मिले हैं. राज्य से पहली बार सीए के फाइनल में किसी छात्र ने देशभर में पहला रैंक हासिल किया है. भ्रमर ने 800 अंक में से 611 अंक प्राप्त किए हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं
देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले भ्रमर अपने घर के चौथे CA हैं. भ्रमर के पिता महावीर प्रसाद जैन, बड़े भाई प्रखर जैन और भाभी श्वेता जैन भी सीए हैं. भ्रमर सीपीटी में सिटी टॉपर रह चुके हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भ्रमर को टॉप करने की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. आपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.
चैंबर ऑफ कॉर्मस चुनाव में जय व्यापार पैनल ने मारी बाजी
शहर के 35 स्टूडेंट बने सीए
सीए फाइनल एग्जाम में रायपुर में दो ग्रुप मिलाकर कुल 203 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 35 स्टूडेंट ही परीक्षा में पास हुए हैं. रितेश अग्रवाल ने सिटी टॉपर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर उत्सव राठी हैं. वहीं गौरव गुप्ता को चौथा स्थान मिला है.
यहां देखें अपना रिजल्ट
- icaiexam.icai.org
- caresults.icai.org
- icai.nic.in
दंतेवाड़ा: मोहित सिन्हा ने गेट में ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:
- ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
- सीए फाइनल रिजल्ट के लिंक CA final result पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना लॉग इन डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
- आपकी स्क्रीन पर सीए फाइनल परीक्षा 2021 का रिजल्ट होगा.