रायपुर: छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी रिजल्ट की मांग को लेकर आरपार के मूड़ में आ गए हैं. अभ्यर्थियों ने आंदोलन का मन बनाया है. हालांकि अभ्यर्थी गांधीवादी तरीके से अपनी बात छत्तीसगढ़ की नई सरकार तक पहुंचाएंगे.
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को 6 साल पूरे होने वाले हैं. इस भर्ती के लिए सभी चरण पूरे हो चुके हैं. सिर्फ चयन सूची आना ही बचा है. यह भर्ती 3 सरकार के कार्यकाल देख चुकी है. लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं आया है. रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी कई बार आंदोलन कर चुके हैं. हाईकोर्ट में भी कई बार याचिका लगाई गई लेकिन कुछ नहीं हुआ.
रायपुर में एसआई परीक्षा अभ्यर्थियों का कैंडल मार्च: छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी कैंडल मार्च निकालकर रिजल्ट जारी करने की मांग करेंगे. शाम 5 बजे रायपुर के अम्बेडकर चौक से सुभाष स्टेडियम तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला जाएगा. अभ्यर्थियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. इस वजह से कैंडल मार्च निकालकर सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग करेंगे.
अगस्त 2018 से शुरू हुई सीजी एसआई भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया: छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों में भर्ती के लिए अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था. जिसे 2021 में बढ़ाकर 975 पद किया गया. इस दौरान अलग अलग चरणों में फिजिकल, रिटन और मेडिकल की परीक्षा हुई.
- शारीरिक नापजोक - जुन - जुलाई 2022
- प्रारम्भिक परीक्षा - 29 जनवरी 2023
- मुख्य परीक्षा - 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक
- शारीरिक दक्षता परीक्षा - 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक
- साक्षात्कार परीक्षा - 17 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक ..
इंटरव्यू हुए चार महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन रिजल्ट नहीं आने से अभ्यर्थियों का सब्र का बांध अब टूटने लगा है. रिजल्ट जारी करने को लेकर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है.