रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में देर रात सम्पन्न हुई. जिसमें विधानसभा उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम चर्चा की गई. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत शामिल हुए.
-
#WATCH | Congress' Chhattisgarh incharge Kumari Selja says, "...On 12th October, a meeting of our Central Election Committee (CEC) will be held...The final decision is taken by the CEC...When they put their final stamp, the final list of candidates will come out." pic.twitter.com/mw67Mu6cTu
— ANI (@ANI) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Congress' Chhattisgarh incharge Kumari Selja says, "...On 12th October, a meeting of our Central Election Committee (CEC) will be held...The final decision is taken by the CEC...When they put their final stamp, the final list of candidates will come out." pic.twitter.com/mw67Mu6cTu
— ANI (@ANI) October 10, 2023#WATCH | Congress' Chhattisgarh incharge Kumari Selja says, "...On 12th October, a meeting of our Central Election Committee (CEC) will be held...The final decision is taken by the CEC...When they put their final stamp, the final list of candidates will come out." pic.twitter.com/mw67Mu6cTu
— ANI (@ANI) October 10, 2023
सीईसी से बनेगी फाइनल लिस्ट: बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हैं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी पहलुओं को देखते हुए फैसले लिए जा रहे हैं.स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.12 तारीख को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. कांग्रेस की सूची फाइनल होने को लेकर शैलजा ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ही उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करता है. वह किस पर क्या सहमति बनाएंगे वह उनके ऊपर डिपेंड करता है.
सीईसी फाइनल लिस्ट जारी करेगा. उनकी जब फाइनल मुहर लगेगी तब कैंडिडेट की लिस्ट क्लियर होगी - कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी
कट सकते हैं कई विधायकों के टिकट: विधायकों के टिकट काटे जाने की अटकलों पर कुमारी शैलजा ने कहा-कुछ फेर बदल होता है. वह स्वाभाविक है.हमेशा हर चुनाव में कुछ ना कुछ फेरबदल होता है.किन कारणों से होता है वह अलग-अलग कारण होते हैं. कांग्रेस की सूची को लेकर बीजेपी बेसब्री से इंतजार कर रही है के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा- बीजेपी बेसब्र नहीं बल्कि चिंता में है. उन्हें चुनाव को लेकर बहुत चिंता है.
.