रायपुर: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 24 और 48 घण्टों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
कई स्थानों में अति भारी बारिश की संभावना
एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से एक निम्न दबाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के दक्षिण भाग और उससे लगे हुए मध्य भाग में मध्यम से भारी और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने कि संभावना है.
प्रदेश में 327.7 मिमी औसत बारिश दर्ज
बता दें, बीतें रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी. छत्तीसगढ़ प्रदेश में 1 जून से बीते रविवार तक 327.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. जिसके कारण प्रदेश के बांधों में पानी भर गया है. मौसम विभाग की माने तो इस साल प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई है. जिसका लाभ किसानों को मिलेगा.