रायपुर/ धरसीवां: राज्य सरकार के सरकारी भूमि बेचने के निर्णय के विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने धरसीवां में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का पुतला दहन किया. इस दौरान क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल ने सरकारी जमीन बेंचने के निर्णय को गलत बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.
अमित बघेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता धरसीवां विश्राम गृह में एकत्रित हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग में राजस्व मंत्री का पुतला दहन किया. इसके बाद सिलतरा चौकी प्रभारी सुभाष पवार को ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
'सरकारी जमीन बेचने का निर्णय गलत'
सरकार के सरकारी जमीन बेंचने के निर्णय से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना आक्रोशित है और सरकारी जमीन को बचाने के लिए क्रांति सेना ने ये प्रदर्शन किया है. अमित बघेल ने सरकारी जमीन बेचने के निर्णय को गलत बताया है. उनका कहना है कि जमीन हमारी मां है और हम सरकारी जमीन किसी भी कीमत पर बिकने नहीं देंगे.
पढ़ें: जगदलपुर कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेसियों ने जलाया योगी आदित्यनाथ का पुतला
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के आंदोलन से सांकरा- सिलतरा के उन उद्योगों में भी खलबली मच गई है जो इन दिनों गांव की सरकरी जमीन पर नजर गड़ाए बैठे हैं
ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र में ठेकेदार खुलेआम वर्करों को दुसरे प्रदेश से छत्तीसगढ़ ला रहे हैं और बिना क्वॉरेंटाइन किए डायरेक्ट प्लांट में उनसे काम करवाया जा रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इस बारे में सुभाष पवार का कहना है कि अगर मामला सही पाया जाता है तो ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.