ETV Bharat / state

होम आइसोलेशन में 21 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों को मिली मेडिसिन किट, 8,441 मरीज हुए स्वस्थ - छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के उपचार

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के इलाज के लिए अब तक 22 हजार 435 मरीजों ने होम आइसोलेशन में इलाज कराया है. 8 हजार 441 मरीज इस दौरान स्वस्थ हुए हैं. 21 हजार 361 मरीजों को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिसिन किट उपलब्ध कराया है.

Health Minister TS Singhdev
स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 1:17 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 12:18 PM IST

रायपुर: होम आइसोलेशन में रहकर कोविड-19 का इलाज करा रहे 21 हजार 361 मरीजों को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिसिन किट उपलब्ध कराया है. छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के उपचार के लिए अब तक 22 हजार 435 मरीजों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है. इनमें से 8 हजार 441 मरीज होम आइसोलेशन की अवधि पूरा कर स्वस्थ भी हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग मरीजों को दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ ही होम आइसोलेशन के दौरान मरीजों और उनके परिजनों को बरती जाने वाली सावधानियों और दिशा-निर्देशों की जानकारी दे रहा है. सभी जिलों में स्थापित होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम के माध्यम से मरीजों की सेहत की निगरानी की जा रही है.

प्रदेश में कोविड-19 से जंग जीतने वाले मरीजों की कुल संख्या 41 हजार 111 पहुंच गई है. विभिन्न कोरोना अस्पतालों और कोरोना केयर सेंटर्स में इलाज के बाद स्वस्थ हुए 32 हजार 630 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे 8 हजार 481 मरीज भी ठीक हो चुके हैं. 17 सितंबर को प्रदेश भर में 5 हजार 226 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इनमें कोविड केयर सेंटर्स और अस्पतालों से डिस्चार्ज 2 हजार 019 और होम आइसोलेशन पूर्ण कर स्वस्थ हुए 3 हजार 207 लोग शामिल हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों के लिए सीटी स्कैन की दरें निर्धारित, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

इन जिलों के मरीजों को मिली सुविधा

स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रायपुर जिले में होम आइसोलेटेड 7 हजार 484 कोरोना संक्रमितों तक मेडिसिन किट पहुंचाई. बिलासपुर जिले में होम आइसोलेशन वाले 2 हजार 625, राजनांदगांव में 2 हजार 203, दुर्ग में 1 हजार 556, रायगढ़ में 1 हजार 329, कवर्धा में 595, कोरिया में 591, सरगुजा में 569, धमतरी में 515, मुंगेली में 419, कांकेर में 372, सूरजपुर में 313, बस्तर में 300, कोरबा में 278, बलौदाबाजार-भाटापारा में 273, जांजगीर-चांपा में 255, गरियाबंद में 238, बालोद में 234, कोंडागांव में 233, दंतेवाड़ा में 216, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 180, महासमुंद में 168, नारायणपुर में 112, बलरामपुर-रामानुजगंज में 99, सुकमा में 69, जशपुर में 57, बीजापुर में 42 और बेमेतरा में 16 मरीजों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई गई है.

इन जिलों के मरीजों ने पूरी की आइसोलेशन अवधि

कोविड-19 के उपचार के लिए होम आइसोलेशन का विकल्प चुनने वाले प्रदेश के 22 हजार 435 मरीजों में से 8 हजार 481 मरीज आइसोलेशन की अवधि पूरा कर स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें रायपुर जिले के 5 हजार 802, बिलासपुर के 729, राजनांदगांव के 504, दुर्ग के 282, सरगुजा के 225, धमतरी के 188, रायगढ़ के 164, बस्तर के 106, कांकेर के 93, कबीरधाम के 70, कोरिया के 60, बलौदाबाजार-भाटापारा के 52, सुकमा के 47, बीजापुर के 38, महासमुंद और बालोद के 34-34, सूरजपुर के 18 और जांजगीर-चांपा के 15 मरीज शामिल हैं.

रायपुर: होम आइसोलेशन में रहकर कोविड-19 का इलाज करा रहे 21 हजार 361 मरीजों को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिसिन किट उपलब्ध कराया है. छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के उपचार के लिए अब तक 22 हजार 435 मरीजों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है. इनमें से 8 हजार 441 मरीज होम आइसोलेशन की अवधि पूरा कर स्वस्थ भी हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग मरीजों को दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ ही होम आइसोलेशन के दौरान मरीजों और उनके परिजनों को बरती जाने वाली सावधानियों और दिशा-निर्देशों की जानकारी दे रहा है. सभी जिलों में स्थापित होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम के माध्यम से मरीजों की सेहत की निगरानी की जा रही है.

प्रदेश में कोविड-19 से जंग जीतने वाले मरीजों की कुल संख्या 41 हजार 111 पहुंच गई है. विभिन्न कोरोना अस्पतालों और कोरोना केयर सेंटर्स में इलाज के बाद स्वस्थ हुए 32 हजार 630 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे 8 हजार 481 मरीज भी ठीक हो चुके हैं. 17 सितंबर को प्रदेश भर में 5 हजार 226 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इनमें कोविड केयर सेंटर्स और अस्पतालों से डिस्चार्ज 2 हजार 019 और होम आइसोलेशन पूर्ण कर स्वस्थ हुए 3 हजार 207 लोग शामिल हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों के लिए सीटी स्कैन की दरें निर्धारित, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

इन जिलों के मरीजों को मिली सुविधा

स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रायपुर जिले में होम आइसोलेटेड 7 हजार 484 कोरोना संक्रमितों तक मेडिसिन किट पहुंचाई. बिलासपुर जिले में होम आइसोलेशन वाले 2 हजार 625, राजनांदगांव में 2 हजार 203, दुर्ग में 1 हजार 556, रायगढ़ में 1 हजार 329, कवर्धा में 595, कोरिया में 591, सरगुजा में 569, धमतरी में 515, मुंगेली में 419, कांकेर में 372, सूरजपुर में 313, बस्तर में 300, कोरबा में 278, बलौदाबाजार-भाटापारा में 273, जांजगीर-चांपा में 255, गरियाबंद में 238, बालोद में 234, कोंडागांव में 233, दंतेवाड़ा में 216, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 180, महासमुंद में 168, नारायणपुर में 112, बलरामपुर-रामानुजगंज में 99, सुकमा में 69, जशपुर में 57, बीजापुर में 42 और बेमेतरा में 16 मरीजों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई गई है.

इन जिलों के मरीजों ने पूरी की आइसोलेशन अवधि

कोविड-19 के उपचार के लिए होम आइसोलेशन का विकल्प चुनने वाले प्रदेश के 22 हजार 435 मरीजों में से 8 हजार 481 मरीज आइसोलेशन की अवधि पूरा कर स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें रायपुर जिले के 5 हजार 802, बिलासपुर के 729, राजनांदगांव के 504, दुर्ग के 282, सरगुजा के 225, धमतरी के 188, रायगढ़ के 164, बस्तर के 106, कांकेर के 93, कबीरधाम के 70, कोरिया के 60, बलौदाबाजार-भाटापारा के 52, सुकमा के 47, बीजापुर के 38, महासमुंद और बालोद के 34-34, सूरजपुर के 18 और जांजगीर-चांपा के 15 मरीज शामिल हैं.

Last Updated : Sep 19, 2020, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.