रायपुर: राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा के 9 अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक 87 बैच के आईएफएस अफसर पीसी पांडेय, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के एमडी बनाए गए हैं. वहीं इसी बैच के शैलेंद्र कुमार सिंह एपीसीसीएफ (Additional Principal Chief Conservator Of Forests) (अनुश्रवण/ मूल्यांकन) की जिम्मेदारी संभालेंगे.
- मंत्रालय में वन विभाग के सचिव के रूप में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत रहे 88 बैच के अधिकारी जयसिंह म्हस्के की विभाग में वापसी हुई है. उन्हें एपीसीसीएफ (उत्पादन) की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- जयसिंह की जगह 94 बैच के आईएफएस अफसर प्रेम कुमार को प्रतिनियुक्ति पर मंत्रालय भेजा गया है. वह वन विभाग के सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे.
- इसके अलावा सुधीर अग्रवाल को वित्त/बजट, अरूण कुमार पांडेय, अनूप कुमार विश्वास और ओमप्रकाश यादव को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. ये सभी अफसर मुख्यालय में जिम्मेदारी संभालेंगे.